HindiKiDuniyacom

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

विद्यालय अर्थात विद्या का आलय या घर, मतलब वो स्थान जहां विद्या उपार्जन होता हो। हमारे संस्कारों में विद्या को देवी का स्थान दिया गया है और विद्यालय को ‘मंदिर’ की उपमा दी गयी है। मेरा विद्यालय एक ऐसा विषय है, जिस पर अक्सर निबंध आदि लिखने को दिया जाता रहता है। हमारी जिन्दगी का सबसे अहम समय हम अपने विद्यालय में ही बिताते है। विद्यालय से हमारी ढ़ेरो यादे जुड़ी रहती है। इसलिए विद्यालय सबकी जिन्दगी में बहुत मायने रखता है।

मेरा विद्यालय पर छोटे – बड़े निबंध (Short and Long Essay on My School in Hindi, Mera Vidyalaya par Nibandh Hindi mein)

मेरा विद्यालय पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

मेरा विद्यालय एक आदर्श विद्यालय है। मेरे विद्यालय में पठन पाठन उच्च स्तर का है। मेरे विद्यालय में शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए, विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते है। मेरा विद्यालय सारी सुविधाओं से लैस है।

मेरे विद्यालय का स्थान

मेरे विद्यालय का नाम बाल निकेतन है। यह शहर की भीड़-भाड़ से दूर, बेहद शांत माहौल में विद्यमान है। इसके चारों ओर हरियाली ही हरियाली है। जिस कारण वातावरण शुध्द रहता है और हमें शुध्द वायु भी मिलती है। मेरा विद्यालय मेरे घर से थोड़ी ही दूरी पर है। मेरे विद्यालय का व्यास बहुत बड़ा है। इसके चारों तरफ सुंदर-सुंदर फूलों की क्यारियां लगी है।

पठन पाठन का तरीका

हमारे विद्यालय का परिणाम (रिजल्ट) प्रति वर्ष शत-प्रतिशत आता है। मेरे विद्यालय की गणना शहर के अच्छे स्कूलों में की जाती है। मेरे विद्यालय में हर वर्ष वार्षिकोत्सव होता है, जिसमें कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाते हैं। जिसमें हर प्रतियोगिता में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। मेरे विद्यालय में प्रायोगिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाता है। हमारे शिक्षक हमारे भीतर कौशल के विकास पर भी ध्यान देते है।

हमारा और सरकार का यह दायित्व है की हमारा विद्यालय आदर्श विद्यालय बने। हमारे विद्यालय से आदर्श विद्यार्थी निकलने चाहिए, जो राष्ट्र को नई दिशा दे सके। 

निबंध 2 (400 शब्द) – विद्यालय की भूमिका

मेरा विद्यालय मुझे बहुत पसंद है। हमारा विद्यालय हमारे भविष्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी उपयोगिता कोई नज़रअंदाज नहीं कर सकता। विद्यालय ही है, जो हमें सामान्य से विशेष बनाता है। हमारी छिपी प्रतिभा को खोज निकालता है। हमारा स्वयं से साक्षात्कार कराता है।

विद्यालय की परिभाषा

विद्यालय अर्थात विद्या का आलय या घर। ऐसा स्थान जहां अध्ययन-अध्यापन के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है।

विद्यालय की परिकल्पना

विद्यालय की परंपरा कोई नयी नहीं है। सदियों से हमारा देश ज्ञान का स्रोत रहा है। हमारे यहां आदिकाल से ही गुरुकुल परंपरा रही है। बड़े-बड़े राजा महाराजा भी अपना राजसी वैभव छोड़कर ज्ञान-प्राप्ति के लिए गुरुकुल जाते थे। यहा तक की ईश्वर के अवतार श्रीकृष्ण और श्रीराम भी पढ़ने के लिए गुरुकुल आश्रम गये थे। गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है, संसार को ऐसी सीख दी।

विद्यालय की भूमिका

जिन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, हमारा बाल्यकाल। यही वो समय होता है जब हम केवल खुद के लिए जीते है। दोस्त बनाते हैं। दोस्तों के साथ हंसते है, रोते है। जीवन का असली आनंद अनुभव करते हैं। इन सब खुशी के पलों में हमारा विद्यालय हमारे साथ होता है।

कभी-कभी तो मां-बाप से ज्यादा नजदीकी हमारे शिक्षक हो जाते है। हमें हर कदम पर थामने और सम्भालने के लिए तैयार रहते है। मां-बाप के डर के कारण बहुत से बच्चे अपने शिक्षकों से ही अपनी परेशानियां बताते है। विद्यार्थी के जीवन को सही राह एक शिक्षक ही दिखाता है।

विद्यालय सरकारी और निजी दोनों प्रकार होते है। आजकल ऐसी लोगों की धारणा हो गयी है कि केवल निजी विद्यालयों में ही पढ़ाई होती है। यह धारण गलत है। इसी बात का लाभ ढ़ेरो  विद्यालय वाले उठाते है। हर माता-पिता अपने बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा देना चाहते है। किंतु सबकी हैसियत इतनी नहीं होती कि वो इन विद्यालयों की मोटी शुल्क राशि को भर सकें।

आजकल शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है। सभी केवल अपनी जेब भरने में लगे है। बच्चों के भविष्य की किसी को चिंता नहीं है। दिन पर दिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। विद्यालय ही तो वो जरिया होता है, जहां से देश के भविष्य का सृजन होता है। सरकार ने इस संबंध में कई नियम बनाये हैं। किन्तु पालन तो आम जनता को ही करना है।

निबंध 3 (500 शब्द) – विद्यालय की विशेषताएं व प्रकार

मेरे विद्यालय का नाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। मेरे विद्यालय का परिसर काफी बड़ा है। मेरे विद्यालय में दो-दो मंजिल की चार इमारतें है। इसके चारों तरफ बड़े-बड़े पेड़ लगे हुए है। इसमें बड़े-बड़े पचास से भी ज्यादा कमरे है। हर कमरे में बड़ी-बड़ी खिड़कियां और दो-दो दरवाजे है। बड़े-बड़े तीन खेल के मैदान है। साथ में लगा हुआ बास्केट-बॉल कोर्ट भी है।

हमारे विद्यालय में पचास से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं। सभी बहुत ही सहृदयी और मिलनसार है। बच्चों की हर संभव सहायता करते है।

विद्यालय की विशेषताएं

नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2005 (NCF 2005) और शिक्षा का अधिकार 2009 (RTE 2009) ने कुछ मानक तय कर रखे हैं, जिसके अनुसार ही विद्यालय की बनावट और वातावरण होना चाहिए। नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2005 (NCF 2005) ने भारत में शिक्षा के स्तर में प्रोन्नति हेतु महत्वपूर्ण कदम उठायें हैं। जो बहुत कारगर भी सिध्द हुएं हैं। RTE 2009 ने विद्यार्थियों के समग्र विकास में विद्यालय की विशेष और महत्वपूर्ण भूमिका बतायी है। विद्यालय की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों की हर छोटी-बड़ी आवश्यकताओं का ध्यान रखे।

मानक के अनुसार कुछ विशेषताएं अधोलिखित हैं-

  • शांत वातावरण होना चाहिए।
  • ट्रेंड टीचर्स होने चाहिए।
  • विद्यालय का बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन होना चाहिए।
  • नियमित गृह कार्य दिया जाना चाहिए।
  • छात्र/छात्राओं के मूल्यांकन हेतु सतत मूल्यांकन पद्धति अपनायी जानी चाहिए।
  • स्वाध्याय हेतु एक पुस्तकालय एवं वाचनालय होना चाहिए।
  • अतिरिक्त पाठ्येतर गतिविधि पर बल देना चाहिए ।
  • विभिन्न विषयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की व्यवस्था होनी चाहिए
  • अध्यापन हेतु कक्ष विशाल और हवादार होने चाहिए।
  • सी० बी० एस० ई० के निर्देशानुसार सत्र 2009 – 2010 से ही कक्षा 9 व् 10 में भी अंको के स्थान पर ग्रेडिंग व्यवस्था लागू कर दिया गया है, जिसका पालन होना चाहिए।
  • शीतल पेय-जल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
  • समुचित शौचालयों का प्रबंध होना चाहिए ।
  • शारीरिक, योग, नृत्य एवं संगीत शिक्षा की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
  • छात्रो की अंतः क्रियाओं एवं मानसिक विकास हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कराना चाहिए।
  • विद्यालय की वार्षिक पत्रिका छपनी चाहिए, जिसमें हर क्षेत्र के मेधावी बच्चों का उल्लेख होना चाहिए।
  • सभी कक्षाओं में स्मार्ट कक्षा की व्यवस्था होना चाहिए ।

विद्यालय के प्रकार

बचपन से बड़े होने तक हम अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ते है। विद्यालयों के भी कई प्रकार होते हैं, जैसे

  • आंगनवाड़ी – आंगनवाड़ी में सामान्यतः छोटे बच्चों को बैठना और बाकी आधारभूत चीजें सिखाते हैं।
  • प्राथमिक विद्यालय – प्राथमिक पाठशाला में एक से पाँच तक की पढ़ाई होती है।
  • माध्यमिक विद्यालय – इस व्यवस्था में प्रथम से आठवीं तक की शिक्षा दी जाती है। कभी-कभी यह कक्षा छः से आठ तक भी होती है।
  • उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय – बारहवीं तक की शिक्षा यहां संपादित होती है।

विद्यालय में जब हमारा दाखिला होता है तो उस वक़्त हम नन्हें पौधे रहते हैं। हमारा विद्यालय ही हमे सींच कर बड़ा वृक्ष बनाता है। और इस दुनिया में रहने योग्य बनाता है। अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घड़ियां हम अपने विद्यालय में ही बिताते है। बड़े होने पर हम सबसे अधिक विद्यालय में बिताये लम्हों को ही याद करते हैं।

Related Information:

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध

My School Essay in Hindi

FAQs: Frequently Asked Questions on My School (मेरा स्कूल पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- सन 1715 में, संत जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई में है।

उत्तर- तक्षशिला

उत्तर- सन 1848 में सावित्री बाई फुले ने देश का पहला बालिका विद्यालय खोला था।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

हॉकी

हॉकी पर निबंध (Hockey Essay in Hindi)

मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi (Class 1 to10)

मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi

इस लेख में आप मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi पढ़ सकते है। जिसे बेहद ही सरल भाषा में लिखा है। मेरे विद्यालय पर निबंध कक्षा 3 से 8 तक परीक्षाओं में विभिन्न रूपों से पूछा जाता है।

इसमें हमने प्रस्तावना, मेरे विद्यालय का नाम, अनुशासन, शिक्षक, पुस्ताकालय, वार्षिकोत्सव, तथा 10 लाइन के बारे में लिखा है।

Table of Contents

प्रस्तावना (मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi)

किसी भी राष्ट्र के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान होता है। बच्चे किसी भी देश की वास्तविक निधि होते हैं क्योंकि शिक्षा के जरिए यही भविष्य में बड़े-बड़े डॉक्टर, नेता, पुलिस और कलाकार आदि बनते हैं।

बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षा स्थानों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होती है। विद्यालय दो शब्दों से मिलकर बना है विद्या+आलय।

शिक्षा प्राप्त करने का प्राथमिक स्रोत विद्यालय होता है जहां सभी बच्चों को शुरुआत से शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय में सभी बच्चे अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करते हैं। अनुशासन तोड़ने पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को सजा भी दी जाती है।

विद्यालय में सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग शिक्षक होते हैं जो बच्चों को विभिन्न विषयों का ज्ञान देते हैं। विद्यालयों में कई कमरों की सुविधाएं होती है जिसमें बेंच पर बैठकर बच्चे अपनी पढ़ाई करते हैं। यहां के सभी कमरे हवादार और रोशनी वाले होते हैं।

हर वर्ष बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए अलग-अलग प्रकार के महोत्सव का आयोजन किया जाता है। सभी बच्चे बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं जिसमें जीतने वाले को इनाम भी दिया जाता है।

हमारे विद्यालय का नाम Our School Name in Hindi

मेरे विद्यालय का नाम विवेकानंद हाई स्कूल है जो पूरे शहर में प्रख्यात विद्यालयों में से एक है। मेरे विद्यालय में कुल एक से लेकर 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है।

हमारे विद्यालय में कुल दो हज़ार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इसके अलावा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कुल एक सौ पचास शिक्षक और आठ चपरासी हैं।

मेरे विद्यालय में बिजली की अच्छी व्यवस्था है तथा आवश्यकता के लिए जनरेटर भी लगाया गया है। बच्चों के पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था की गई है।

विद्यालय के चारों ओर हरे-भरे मैदान हैं जिनमें कई प्रकार के वृक्ष लगाए गए हैं। यह वृक्ष पूरे विद्यालय को बेहद ठंडा और सुकून भरा वातावरण प्रदान करते हैं।

मेरा विद्यालय बाहर से देखने पर बेहद शानदार दिखाई देता है। विद्यालय में कुल चार मंजिलें हैं जिनमें प्रत्येक मंजिलें में 12 कमरे स्थित हैं। यहां के प्रत्येक कमरे अत्यंत हवादार और रोशनी दार हैं।

विद्यालय के प्रत्येक कमरों में 6 खिड़कियां हैं जिनसे बाहर का हरा भरा दृश्य दिखाई देता है। बच्चों के बैठने के लिए लकड़ी के बेंच तथा शिक्षकों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।

प्रत्येक कमरे में बड़े ब्लैक बोर्ड लगवाए गए हैं जिन पर लिखकर मेरे शिक्षक हमें विभिन्न विषयों की शिक्षा देते हैं।

बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर लैब की भी व्यवस्था की गई हैं जिनमें प्रत्येक हफ्ते में 3 दिन सभी बच्चों को यहां पर ले जाया जाता है। इसके अलावा मेरे विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड की भी व्यवस्था है जिसके द्वारा शिक्षक हमें पाठ्यक्रम तथा इसके अलावा आवश्यक जानकारियां देते हैं।

मेरे विद्यालय का अनुशासन Discipline My School in Hindi

मेरे विद्यालय के नियम बहुत सख़्त हैं, जिन्हें सभी बच्चों को आवश्यक रूप से पालन करना होता है।

विद्यालय की सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार पर एक चौकीदार बैठता है जिसका मुख्य कार्य समय पर द्वार खोलने तथा बंद करने का होता है।

सभी कक्षाएं नियमित रूप से प्रातः काल निश्चित समय पर लगने शुरू हो जाती हैं। विलंब से आने वाले छात्रों को शिक्षक द्वारा दंडित किया जाता है।

मेरे विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के वेशभूषा और व्यवहार पर खास ध्यान दिया जाता है। इसके लिए हर रोज शिक्षक सभी बच्चों के नाखून, बाल और यूनिफॉर्म नियमित रूप से देखते हैं। यदि कोई विद्यार्थी विद्यालय के अनुशासन का पालन ना करें तो उसे प्रधानाचार्य द्वारा कड़ी सजा दी जाती है।

इसके अलावा विद्यालय के सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। यदि कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यार्थी के साथ लड़ाई झगड़ा करता पकड़ाया गया तो उसे विद्यालय से दरखास्त भी कर दिया जाता है।

विद्यालय में प्रवेश तथा छुट्टी के समय सभी बच्चे कतार में खड़े होकर शांति से जाते हैं। यदि कोई बच्चा अनुशासनहीनता करता है तो शिक्षक उसे सबसे आखिर में जाने देते हैं।

मेरे विद्यालय के शिक्षक My School Teachers in Hindi

मेरे विद्यालय में पढ़ाने वाले प्रत्येक शिक्षक बहुत परिश्रमी और विद्वान हैं जो हर समय बच्चों के हित का ध्यान रखते हैं। शिक्षको के परिश्रम के कारण मेरे विद्यालय के विद्यार्थियों का परिणाम बहुत अच्छा आता है।

विभिन्न विषयों को अलग-अलग शिक्षकों द्वारा हमें पढ़ाया जाता है। सभी शिक्षक पूरी लगन और श्रद्धा से बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते हैं।

वे हमें लिखित तथा मौखिक रूप से अभ्यास करवाते हैं और घर के लिए अभ्यास कार्य भी देते हैं। मेरे शिक्षक सभी विद्यार्थियों पर समान रूप से ध्यान देते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।

मेरे विद्यालय का पुस्ताकालय Library in My School in Hindi

मेरे विद्यालय में एक विशाल पुस्तकालय भवन की स्थित है। इस पुस्तकालय में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के पढ़ने के लिए की व्यवस्था की गई है।

पुस्तकालय भवन बहुत बड़ा है जिसमें साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसके लिए कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है।

जहाँ अलग-अलग भाषाओं में समाचार पत्र , मासिक पत्र, वार्षिक पत्र, तथा अर्धवार्षिक पत्र रखे गए हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए रोमांचक तथा साहसिक कहानियों की पुस्तकें भी रखी गई हैं।

पुस्तकालय में बच्चों के परीक्षाओं के रिकार्ड्स भी रखे गए हैं। इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों के द्वारा बनाए गए चित्र यहां के दीवारों पर लगाए गए हैं।

मेरे विद्यालय का वार्षिकोत्सव School’s Annual Function in My School

मेरे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी बड़ी प्रसन्नता से भाग लेते हैं।

शुरुआत में सबसे पहले विद्यार्थीगण द्वारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाए जाते हैं जिसके बाद शिक्षक तथा प्रधानाचार्य अपनी तरफ से विद्यालय के लिए भाषण देते हैं।

वार्षिक महोत्सव के प्रारंभ में प्रधानाचार्य विद्यालय के इतिहास के बारे में सभी को संबोधित करते हैं जिसके बाद कार्यक्रम का प्रारंभ होता है।

मेरे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव के दिन छुट्टी होती है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी द्वारा कला प्रदर्शनी और खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा नाटक, नृत्य, संगीत आदि कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है।

विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी अपनी तरफ से विद्यालय के लिए कविता और लेख प्रस्तुत करते हैं। इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानाचार्य द्वारा जीतने वाले उम्मीदवार को पुरस्कार दिया जाता है।

अंत में प्रधानाचार्य द्वारा पूरे वर्ष में आयोजित हुए प्रतियोगिताओं में जीतने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के इनाम दिए जाते और उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया जाता है। वार्षिक उत्सव खत्म होने पर सभी बच्चों को मिठाईयां और चॉकलेट्स दी जाती है।

मेरे विद्यालय पर 10 लाइन Best 10 Lines on My School in Hindi

  • मेरे विद्यालय में सरस्वती माता का एक छोटा सा मंदिर है।
  • हमारे विद्यालय में साफ सफाई के लिए हर कक्षा में कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है।
  • प्रत्येक वर्ष विद्यालय द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पिकनिक पर ले जाया जाता है।
  • मेरे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है।
  • विद्यालय में प्रत्येक दिन अन्य विषयों के साथ पीटी का भी विषय होता है।
  • मेरे विद्यालय में कंप्यूटर लैब तथा साइंस लैब की सुविधा है।
  • हमारा विद्यालय बहुत ही विशाल तथा सुंदर है।
  • मेरे विद्यालय के चारों ओर हरा भरा मैदान है।
  • हमारे विद्यालय में वर्तमान के सभी तकनीकों की सुविधाएं उपलब्ध है।
  • विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए मेरे विद्यालय में सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

निष्कर्ष Conclusion

इस लेख में आपने मेरा विद्यालय पर निबंध (My School Essay in Hindi) पढ़ा। आशा है यह लेख आपको जानकारी से भरपूर लगी हो। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi

इस पोस्ट में हमने मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) हिन्दी में लिखा है। स्कूल के विद्यार्थी जो मेरी पाठशाला पर निबंध की खोज में हैं वे इस स्कूल पर सुंदर निबंध की मदद ले सकते हैं।

Table of Content

मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi (1000 Words)

स्कूल में हमारे अध्यापक गण अपना ज्ञान हमें प्रदान कर सफलता पाने का सही रास्ता दिखाते हैं। आज इस लेख में मैंने मेरे विद्यालय पर बच्चों और विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रस्तुत किया है।

मेरे विद्यालय का नाम और रूप Name and Structure of My School

मेरे विद्यालय का नाम अरविन्द पब्लिक स्कूल है। मेरा विद्यालय बहुत बड़ा और भव्य है, यह भुबनेश्वर में स्थित है।  यह तीन मंजिला है और इसकी  इमारत बहुत ही सुन्दर है। यह मेरे घर के पास शहर के केंद्र में स्थित है।

मेरे विद्यालय की सुविधाएँ Facilities in My School

सबसे नीचे विद्यालय में ऑडिटोरियम है जहां सभी वार्षिक कार्य और बैठकें संपन्न होती हैं। स्कूल में दोनों सिरों पर सीढ़ियां हैं, जो हमें हर एक मंजिल तक ले जाती हैं।

इसमें विज्ञान और वाणिज्य में 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं हैं तथा नर्सरी के बच्चों के लिए भी यही कक्षायें बनायी गई है और दूसरी मंजिल पर एक कंप्यूटर प्रयोगशाला है, तथा यहाँ पर कक्षा पांच से दश तक के छात्र एवं छात्राओं की पढाई के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।

जिसमें से एक रात्री के समय विद्यालय की देखभाल के लिये वहां रहता भी है। उसके लिए विद्यालय के किनारे पर एक छोटा सा घर बनाया गया है।  

ड्राइंग रूम, म्यूजिक रूम, साइंस लेबोरेटरीज और ऑडियो वीडियो रूम भी हैं। हमारे विद्यालय में पांच हजार छात्र हैं। जिनमें 2000 लड़कियां और 3000 लड़के है। हमारे स्कूल के ज्यादातर छात्र ज्यादातर स्कूल इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और उच्च स्थान लाते हैं और सभी गतिविधियों का समर्थन करते है।

मेरे स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक Principal and Teachers of My School

मेरे विद्यालय में शिक्षा व उत्सव education and celebrations in my school.

मेरे स्कूल के अध्ययन मानदंड बहुत ही रचनात्मक हैं जो हमें किसी भी कठिन विषय को आसानी से समझने में मदद करते हैं। हमारे शिक्षक हमें बहुत ईमानदारी से सब कुछ सिखाते हैं और हमें व्यावहारिक रूप से ज्ञान भी देते हैं।

मेरे विद्यालय में साल के सभी महत्वपूर्ण दिन जैसे खेल दिवस , शिक्षक दिवस , मातृ-पितृ दिवस , बाल दिवस , सालगिरह दिवस, संस्थापक दिवस, गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस , क्रिसमस दिवस , मातृ दिवस, वार्षिक समारोह, नव वर्ष , गांधी जयंती, आदि एक भव्य तरीके से मनाये जाते है।

मेरा विद्यालय उन छात्रों को बस सुविधा प्रदान करता है जो बच्चे स्कूल से बहुत दूर रहते हैं। सभी छात्र सुबह खेल के मैदान में इकट्ठे होते हैं और सुबह की प्रार्थना करते हैं और फिर सभी अपनी कक्षाओं में जाते हैं।

मेरा स्कूल हर साल लगभग 2000 छात्रों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश प्रदान करता है। मेरे विद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, जीके, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, चित्रकला, खेल और शिल्प इत्यादि के लिए अलग-अलग अध्यापक हैं।

मेरे विद्यालय में पाठ्यक्रम गतिविधियाँ Curriculum activities in My School

हमारे विद्यालय में तैराकी, स्काउटिंग, एनसीसी, स्कूल बैंड, स्केटिंग, गायन, नृत्य इत्यादि कई सह-पाठ्यचर्या गतिविधियाँ हैं। विद्यालय के मानदंडों के अनुसार कक्षा शिक्षक द्वारा अनुचित व्यवहार और अनुशासित गतिविधियों वाले छात्रों को दंडित भी किया जाता है।

हमारे प्रधानाचार्या हमारे चरित्र निर्माण, शिष्टाचार, नैतिक शिक्षा, अच्छे मूल्यों को प्राप्त करने और दूसरों का सम्मान करने के लिए 10 मिनट के लिए मीटिंग हॉल में प्रतिदिन प्रत्येक छात्र की कक्षाएं लेते हैं। इस तरह मेरी प्रधानाचार्या एक अच्छी शिक्षक भी है।

विद्यालय जाने का समय My School Time

मेरा विद्यालय पर 10 लाइन 10 lines on my school in hindi, निष्कर्ष conclusion.

हमारे विद्यालय के शिक्षक बहुत ही अनुभवी और योग्य है। शिक्षकों और हमारी प्राचार्या के नेतृत्व में हमारा विद्यालय लगातार उन्नति कर रहा है।  आशा करते हैं आपको मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi हिन्दी में अच्छा लगा होगा।

school essay writing in hindi

Similar Posts

विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध essay on students and politics in hindi, मेक इन इंडिया अभियान पर निबंध essay on make in india in hindi, काला धन पर निबंध black money essay in hindi, 40+ profit and loss question and answer in hindi लाभ और हानि के प्रश्नोत्तर, पारसी धर्म पर निबंध essay on zoroastrianism in hindi – parsi dharm, भारत में बाल अधिकार पर निबंध essay on child rights in india (hindi), leave a reply cancel reply, 42 comments.

दा इंडियन वायर

मेरा विद्यालय पर निबंध

school essay writing in hindi

By विकास सिंह

my school essay in hindi

एक स्कूल एक संस्था है, जो या तो सरकारी या निजी निकाय द्वारा संचालित है, सभी आयु वर्ग के छात्रों को व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से शिक्षा प्रदान करने के लिए यह संस्था कार्य करती है।

मेरा विद्यालय पर निबंध, my school essay in hindi (100 शब्द)

मेरा स्कूल चार मंजिला इमारत है। यह एक मंदिर की तरह है जहां हम रोजाना पढ़ाई करने जाते हैं। सुबह-सुबह सबसे पहले हम अपने बेहतर अध्ययन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और अपने क्लास टीचर को गुड मॉर्निंग कहते हैं। फिर हम अपने पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन शुरू करते हैं।

मुझे रोजाना स्कूल जाना पसंद है। मेरे विद्यालय में बहुत कठोर अनुशासन है जिसका हमें नियमित रूप से पालन करने की आवश्यकता है। मुझे अपनी स्कूल ड्रेस बहुत पसंद है। यह मेरे मीठे घर से लगभग 2 किमी दूर स्थित है। मैं पीले स्कूल की बस से स्कूल जाता हूँ। मेरा स्कूल शहर के प्रदूषण, शोर, धूल, शोर और धुएं से रहित बहुत ही शांत जगह पर है।

मेरा विद्यालय पर निबंध, my school essay in hindi (150 शब्द)

school

मेरा विद्यालय लाल रंग की तीन मंजिला इमारत में बहुत उत्कृष्ट है। मुझे उचित वर्दी में दैनिक आधार पर स्कूल जाना पसंद है। मेरा क्लास टीचर बहुत दयालु है और हमें स्कूल अनुशासन का पालन करना सिखाता है। मेरा स्कूल बहुत अच्छी जगह शहर की सभी भीड़ और शोर से दूर है।

मेरे स्कूल के मुख्य द्वार के पास दो छोटे हरे बाग हैं जहाँ बहुत सारे रंग-बिरंगे फूलों के बिस्तर, घास के लॉन, फलों के पेड़ और दो खूबसूरत बौछारें हैं।मेरे स्कूल में बहुत सारी सुविधाएं हैं जैसे एक कंप्यूटर लैब, दो साइंस लैब, एक बड़ी लाइब्रेरी, एक सामान्य पढ़ने का कमरा, एक बड़ा खेल का मैदान, एक अच्छा स्टेज और एक स्थिर दुकान।

मेरे स्कूल में 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए नर्सरी की कक्षाएं हैं। मेरे स्कूल में पुरुषों और महिलाओं सहित लगभग सात उच्च योग्य शिक्षक, 20 हेल्पर्स, एक प्रिंसिपल और 10 गेट कीपर हैं। मेरे शिक्षक हमें बहुत विनम्रता से पढ़ाते हैं और हमें बहुत ही रचनात्मक और आकर्षक तरीके से विषयों को सीखाते हैं।

मेरा स्कूल पर निबंध, essay on my school in hindi (250 शब्द)

school

स्कूल सीखने का मंदिर है और पेशेवर और सामाजिक जीवन के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। मेरा स्कूल दान की गई धन की मदद से 1990 में दान की गई भूमि पर स्थापित किया गया था। मेरे स्कूल का माहौल बहुत सुखद है और स्कूल का माहौल बहुत साफ और आकर्षक है।

मेरा स्कूल भवन खेल के मैदान के केंद्र में स्थित है। स्कूल के एक तरफ एक बड़ा बगीचा है जिसमें छोटे तालाब हैं। इस तालाब में कई रंगीन मछलियाँ और अन्य पानी के जानवर हैं। मेरा स्कूल चार मंजिला इमारत है जिसमें 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए नर्सरी की कक्षाएं हैं।

मेरे स्कूल में एक बड़ी लाइब्रेरी, प्रिंसिपल ऑफिस, हेड ऑफिस, क्लर्क ऑफिस, एक साइंस लेबोरेटरी, एक कंप्यूटर लैब, एक कॉमन स्टडी रूम, एक बड़ी लॉबी, टीचर कॉमन रूम, एक बड़ा स्पोर्ट्स ग्राउंड, लड़कियों और लड़कों के लिए एक अलग हॉस्टल है। स्कूल परिसर।

मेरे स्कूल में उच्च योग्य और अनुभवी शिक्षक हैं जो हमें बहुत प्रभावी और रचनात्मक तरीके से पढ़ाते हैं। मेरे स्कूल में लगभग एक हजार छात्र हैं जो हमेशा स्कूल के बाहर या स्कूल के अंदर आयोजित प्रतियोगिताओं में उच्च रैंक प्राप्त करते हैं। हम सभी उचित वर्दी में स्कूल जाते हैं। हमारे पास दो प्रकार की वर्दी है, एक समान वर्दी और दूसरी घर की वर्दी।

मेरे स्कूल की समयावधि सुबह 7.50 बजे और गर्मियों के मौसम में दोपहर में 1.30 बजे और सुबह 8.50 बजे और सर्दियों के मौसम में शाम को 3.30 बजे शुरू होती है। हम रोज़ाना कुछ समय के लिए लाइब्रेरी जाते हैं जहाँ हम अपने कौशल और सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए रचनात्मक किताबें और अखबार पढ़ने का अभ्यास करते हैं।

मेरा स्कूल पर निबंध, essay on my school in hindi (300 शब्द)

मेरा विद्यालय मेरे घर से लगभग 1 किमी दूर स्थित है। यह बहुत साफ और शांतिपूर्ण दिखता है। मेरा स्कूल एक मंदिर की तरह है जहाँ हम रोज़ जाते हैं, भगवान से प्रार्थना करते हैं और एक दिन में 6 घंटे पढ़ाई करते हैं। मेरे स्कूल के अध्यापक बहुत ही सराहनीय हैं क्योंकि वे सभी को बहुत ही संयम के साथ सिखाते हैं।

मेरे स्कूल में अध्ययन, स्वच्छता और वर्दी के सख्त मानदंड हैं। मुझे रोज़ाना स्कूल जाना पसंद है क्योंकि मेरी माँ कहती है कि रोज़ाना स्कूल जाना और सभी अनुशासन का पालन करना बहुत आवश्यक है। स्कूल शिक्षा का एक मंदिर है जहाँ हम बहुत रचनात्मक रूप से सीखने की प्रक्रिया में शामिल होते हैं। हम अपने अध्ययन के साथ अन्य चीजों को भी सीखते हैं जैसे अनुशासन, शिष्टाचार, अच्छा व्यवहार, समय की पाबंदी और कई अन्य शिष्टाचार।

मेरे विद्यालय का वातावरण अद्भुत है जहाँ बहुत सारे प्राकृतिक दृश्य और हरियाली उपलब्ध हैं। एक बड़ा बगीचा और तालाब है जिसमें मछली, मेंढक, रंग-बिरंगे फूल, पेड़, सजावटी पेड़, हरी घास आदि हैं। अन्य चीजें जैसे बड़े प्ले ग्राउंड, स्कूल के चारों ओर बड़े खुले स्थान मेरे स्कूल को एक प्राकृतिक सुंदरता देते हैं।

यहां क्रिकेट नेट, बास्केट बॉल कोर्ट और स्केटिंग ग्राउंड की भी सुविधा है। मेरा स्कूल सीबीएसई बोर्ड के मानदंडों का पालन करता है। मेरा विद्यालय नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों को कक्षाओं की सुविधा प्रदान करता है। मेरे स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल के अनुशासन, स्वच्छता और स्वच्छता के बारे में बहुत सख्त हैं।

मेरा विद्यालय उन छात्रों को बस सुविधा प्रदान करता है जो विद्यालय से दूर स्थित हैं। सभी छात्र सुबह खेल मैदान में इकट्ठा होते हैं और मॉर्निंग प्रेयर करते हैं और फिर अपने-अपने क्लास रूम में पहुंच जाते हैं। मेरा स्कूल हर साल नर्सरी कक्षा (लगभग 2000) छात्रों को प्रवेश प्रदान करता है।

मेरे पास अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग शिक्षक हैं जैसे पीटी, मैथ्स, अंग्रेजी, हिंदी, जी.के., संगीत, नृत्य, पेंटिंग और ड्राइंग। मेरे स्कूल में एक बड़ा पुस्तकालय, स्टेशनरी की दुकान और स्कूल परिसर के अंदर कैंटीन है। मेरा स्कूल हर साल सभी कक्षाओं के लिए एक वार्षिक समारोह आयोजित करता है जिसमें हमें भाग लेना चाहिए।

मेरी पाठशाला पर निबंध, my school essay in hindi (400 शब्द)

मेरा स्कूल बहुत भव्य है, जिसमें तीन मंजिला प्रभावशाली ढंग से संरचित इमारत और शहर के केंद्र में स्थित है। यह मेरे घर से लगभग 3 किमी दूर स्थित है और मैं बस से स्कूल जाता हूँ। मेरा स्कूल राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक है जहाँ मैं रहता हूँ। यह बिना किसी प्रदूषण, शोर और धूल के बहुत शांतिपूर्ण जगह पर स्थित है।

स्कूल की इमारत के दोनों सिरों पर दो सीढ़ियाँ हैं जो हमें हर मंजिल तक ले जाती हैं। इसमें पहली मंजिल पर अच्छी तरह से सुसज्जित और बड़ी लाइब्रेरी, अच्छी तरह से इंस्ट्रूमेंटेड साइंस लैब और एक कंप्यूटर लैब है। भूतल पर एक स्कूल सभागार है जहाँ सभी वार्षिक कार्य, बैठकें, पीटीएम, नृत्य प्रतियोगिताएं होती हैं।

प्रधान कार्यालय, क्लर्क कक्ष, स्टाफ रूम और सामान्य अध्ययन कक्ष भूतल पर स्थित हैं। स्कूल की कैंटीन, स्टेशनरी की दुकान, शतरंज का कमरा और स्केटिंग हॉल भी भूतल पर स्थित हैं। मेरे स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल ऑफिस के सामने दो बड़े सीमेंटेड बास्केटबॉल कोर्ट हैं, जबकि फुटबॉल का मैदान इसके साइड में है।

मेरे स्कूल में एक छोटा सा हरा-भरा बगीचा है, जो हेड ऑफिस के सामने, रंग-बिरंगे फूलों और सजावटी पौधों से भरा है, जो पूरे स्कूल परिसर की शोभा बढ़ाते हैं। मेरे विद्यालय में लगभग 1500 छात्रों ने प्रवेश लिया है। वे हमेशा किसी भी अंतर-स्कूल प्रतियोगिताओं में उच्च रैंक करते हैं।

मेरे विद्यालय के अध्ययन मानदंड बहुत ही रचनात्मक और नवीन हैं जो किसी भी कठिन मामले को बहुत आसानी से समझने में हमारी मदद करते हैं। हमारे शिक्षक हमें बहुत ईमानदारी से सिखाते हैं और हमें व्यावहारिक रूप से सब कुछ बताते हैं।

मेरा स्कूल किसी भी कार्यक्रम में इंटर-स्कूल सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल गतिविधियों जैसे पहले स्थान पर है। मेरा स्कूल वर्ष के सभी महत्वपूर्ण दिन मनाता है जैसे कि खेल दिवस, शिक्षक दिवस, अभिभावक दिवस, बाल दिवस, स्कूल वर्षगांठ दिवस, संस्थापक दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, क्रिसमस दिवस, मातृ दिवस, वार्षिक समारोह, हैप्पी न्यू ईयर , महात्मा गांधी जन्मदिवस, आदि भव्य तरीके से।

हम सह-पाठयक्रम गतिविधियों जैसे तैराकी, स्काउटिंग, एनसी, स्कूल बैंड, स्केटिंग, गायन, नृत्य इत्यादि में भाग लेते हैं। अनुचित व्यवहार और अनुशासनहीन गतिविधियों वाले छात्रों को स्कूल के मानदंडों के अनुसार कक्षा शिक्षक द्वारा दंडित किया जाता है।

हमारे प्रिंसिपल हमारे चरित्र गठन, शिष्टाचार, नैतिक शिक्षा, अच्छे मूल्यों को प्राप्त करने और दूसरों का सम्मान करने के लिए मीटिंग हॉल में रोजाना 10 मिनट तक हर छात्र की कक्षाएं लेते हैं। हमारे स्कूल का समय बहुत ही रोचक और सुखद है क्योंकि हम रोजाना बहुत सारे रचनात्मक और व्यावहारिक काम करते हैं।

कहानीकार, गायन, कविता पाठ, हिंदी और अंग्रेजी में वार्तालाप का हमारा मौखिक मूल्यांकन दैनिक आधार पर कक्षा शिक्षक द्वारा लिया जाता है। तो, मेरा स्कूल दुनिया का सबसे अच्छा स्कूल है।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, one thought on “मेरा विद्यालय पर निबंध”, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जर्मनी अफ्रीका में महामारी को रोकने के लिए 100,000 एमपॉक्स वैक्सीन खुराक दान करेगा

Landslide in kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित, paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह.

मेरा स्कूल पर निबंध – My school essay in Hindi (1000 Words)

मेरा स्कूल पर निबंध (My school essay in Hindi): जीवन में हमारा दूसरा घर स्कूल होता है. स्कूल में ही हम सब जीवन के मुख्य उद्देश्य को समझते है. और स्कूल में हमे कभी न कभी हमारे स्कूल के बारे में लिखने का मौका मिलता है. और ये लिखने के मौके को हम सिर्फ निबंध में ही व्यक्त कर सकते हैं. इसलिए में आज आपके लिए लेकर आया हूँ मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on my school in Hindi).

मेरा स्कूल पर निबंध – My school essay in Hindi

प्रस्तावना – स्थिति – कक्षाओं और छात्रों की संख्या – स्कूल का घर – स्थापना और प्रबंधन – शिक्षक और अन्य कर्मचारी – त्योहार – बगीचा – पुस्तकालय – खेल मैदान – वस्त्र – परीक्षा परिणाम – उपसंहार

ईश्वर के पास जितने भी संसाधन है, मानव संसाधन उन सभी में सर्वश्रेष्ठ हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मानव संसाधनों के समुचित विकास के साथ, अन्य सभी प्राकृतिक संसाधनों का विकास संभव होगा. इस मानव संसाधन के विकास के लिए स्कूल कई औपचारिक साधनों में से एक हैं. हमारे देश में कई तरह के स्कूल हैं, जैसे प्राथमिक स्कूल और हाई स्कूल. मैं जिस स्कूल में जाता हूं वह हाई स्कूल है. उसका नाम माध्यमिक बोर्ड हाई स्कूल है. यहाँ 6 वीं से 10 वीं कक्षा तक की शिक्षा देता है.

हमारा स्कूल कटक सहर के बजरकबती रोड के पास स्थित है. मौजूदा बजरकबती रोड रानीहाट चौक को डोलमुंडई चौक से जोड़ता है. पश्चिम में फ्रेंड्स कॉलोनी है, उत्तर में रानीहाट गोपाल साही है और दक्षिण में ओडिशा माध्यमिक शिक्षा समिति का कार्यालय है.

my school essay in Hindi

कक्षाओं और छात्रों की संख्या

हमारा स्कूल में 6 वीं से 10 वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान किया जाता है. 6 वीं से 7 वीं कक्षा में 3 विभाग और अन्य कक्षाओं में 4 विभाग है. स्कूल के अठारह विभागों में लगभग 1,000 छात्रों पढ़ते हैं. यहाँ का पाठ्यक्रम का अनुसरण माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा किया जाता है. उच्च वर्ग साहित्य, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, शारीरिक शिक्षा और काम का अनुभव के बारे में शिक्षा दिया जाता है.

स्कूल का घर

हमारा स्कूल तीन मंजिला इमारत है. महल में छोटे बड़े 12 कमरे हैं. इसमें शिक्षकों के विश्राम कक्ष, पुस्तकालय, प्रधानाध्यापक कार्यालय, विद्यालय के कार्यालय भवन, 10 वीं कक्षा के 4 विभाग, हिंदी और संस्कृत के लिए एक अलग कक्षा है. दूसरी मंजिल पर एक खेल शिक्षक का कमरा, राष्ट्रीय युद्ध शैक्षिक बलों के लिए एक विशेष कमरा और एक हवाई क्षेत्र, एक प्रयोगशाला, विज्ञान वर्ग के लिए एक गैलरी और भूगोल के लिए एक विशेष कमरा है. इस दूसरी मंजिल पर 8 वीं और 9 वीं कक्षा में से प्रत्येक में 4 विभाग भी होते हैं. इसी तरह, तीसरी मंजिल में 6 वीं और 7 वीं कक्षा है. इस मंजिल पर एक छोटा हॉल या मीटिंग रूम भी है. यद्यपि यह हमारे विद्यालय के सभी छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं है, फिर भी यहाँ छोटी बैठकें करना संभव है.

स्थापना और प्रबंधन

हमारे स्कूल की स्थापना 3 अगस्त, 1959 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा की गई थी. तब से, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूल की इमारत का विस्तार कर रहा है, शिक्षकों की आवश्यक संख्या को काम पर रखने के साथ-साथ सभी स्कूल खर्चों को कवर करता है. स्कूल में अधिकारियों को सलाह देने के लिए एक प्रबंधन समिति है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के संपादक, स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षक प्रतिनिधि और 2 निर्वाचित माता-पिता संचालन समिति के सदस्य हैं. समिति वर्ष के विभिन्न समयों में होती है और सदस्य स्कूल के बारे में सोची समझी सलाह देते हैं.

शिक्षक और अन्य कर्मचारी

हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राम शर्मा. उन्होंने मेधावी शिक्षक के रूप में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते हैं. उनके अलावा, 35 अन्य प्रशिक्षित शिक्षक, 13 4th ग्रेड के कर्मचारी और 2 कार्यालय सहायक यहां काम कर रहे हैं. दो शिक्षकों को राज्यपाल ने मेधावी शिक्षकों के रूप में सम्मानित किया है.

स्कूल में गणेश पूजा, सरस्वती पूजा, गुरु दिवस, पुरस्कार समारोह, स्थापना दिवस, स्वतंत्रता दिवस, बाल दिवस, जन राज्य दिवस आदि मनाया जाता है. हमारे स्कूल के छात्र कटक शहर और राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं और पुरस्कार और प्रमाण पत्र जीतने के साथ-साथ स्कूल की प्रतिष्ठा भी बढ़ाते हैं.

बगीचा                                

हमारे स्कूल में एक सुंदर फूलों का बगीचा है. बगीचे के अंदर महात्मा गांधी की मूर्ति है. उद्यान को 8 भाग में विभाजित किया गया है. प्रत्येक कियारी में फ्लैट कालीन की तरह हरी घास और कियारी के चारों ओर फूलों की सुंदर बाड़ है. ये पेड़ बहुत सुंदर लगते हैं क्योंकि वे एक निश्चित ऊंचाई तक कट जाते हैं. हरी घास और उसके चारों ओर मौसमी फूलों की लाइनिंग बगीचे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती है. यद्यपि एक शिक्षक बगीचे का प्रभारी है, लेकिन स्कूल के अन्य सभी शिक्षक बगीचे के समग्र सुधार में योगदान करते हैं. छात्रों नियमित रूप से समय पर शिक्षक की देखरेख में बगीचे में काम करते हैं. सभी के प्रयासों के कारण, बगीचा बहुत आकर्षक हो गया है.

हमारे स्कूल में एक पुस्तकालय है. इसमें लगभग 10,000 पुस्तकें हैं. एक शिक्षक इसके प्रबंधन का प्रभारी होते हैं. पुस्तकालय के लिए एक निर्दिष्ट समय है. शिक्षक कक्षा की पाठ्यपुस्तकें और अन्य सहायक पुस्तकें पुस्तकालय से लेते हैं. कुछ शिक्षक और छात्र स्कूल के बाद पुस्तकालय में रहते हैं और स्कूल में आने वाली विभिन्न पुस्तकों और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को पढ़ते हैं. जैसा कि हमारा पुस्तकालय एक अच्छी तरह से संचालित पुस्तकालय है, यह शिक्षकों और छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

हमारे स्कूल में एक छोटा सा खेल का मैदान है. शनिवार को यहां सामूहिक अभ्यास आयोजित किए जाते हैं. उत्साही छात्र खेल शिक्षक की देखरेख में स्कूल के काम और अन्य छुट्टियों के बाद खेल का अभ्यास करते हैं. छात्र शहर और राज्य में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं.

स्कूल के छात्रों निर्दिष्ट वस्त्र पहनते हैं. लड़कों  गहरे नीले रंग की पैंट और सफेद हाफ शर्ट पहनते हैं  और लड़कियों आसमानी नीले रंग की फ्रॉक पहनते हैं. स्कूल-नामांकित पदक छात्रों द्वारा उपयोग किए जाते हैं. इससे छात्रों में स्कूल के प्रति जुनून का पता चलता है.

परीक्षा परिणाम

हमारे स्कूल के परीक्षा परिणाम बहुत संतोषजनक हैं. हर साल, सैकड़ों छात्र प्रथम श्रेणी से पास होते हैं. प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. हमारे स्कूल में शिक्षक नियमित कक्षाओं में पढ़ाते हैं. लगभग हर वर्ष, इस विद्यालय के छात्र विद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाकर विद्यालय में स्थान प्राप्त करते हैं.

हमारा स्कूल अन्य स्कूलों जितना पुराना नहीं है. इसलिए इसकी कोई समृद्ध परंपरा नहीं है. छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों और माता-पिता के सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद, स्कूल धीरे-धीरे सुधार कर रहा है और एक उज्जवल परंपरा का निर्माण कर रहा है. मुझे अपने स्कूल पर गर्व है. यदि स्कूल का प्रत्येक छात्र इतना गर्व महसूस करता है और समर्पण के साथ काम करता है, तो स्कूल पूरे राज्य में आदर्श स्कूलों में से एक बन सकता है.

  • My favourite teacher essay in Hindi
  • My country essay in Hindi
  • Essay on internet in Hindi

ये था मेरा स्कूल पर निबंध (Essay on my school in Hindi) . अगर आपको कभी अपने स्कूल के ऊपर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है, तो आप ऊपर दिए गए निबंध को अनुसरण कर के लिख सकते हो.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Essay on My School in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध 150, 300 और 600 शब्दों में

Essay on My School in Hindi

Essay on My School in Hindi : हमारी जिंदगी में विद्यालय और शिक्षा काफी महत्व रखती है। बिना विद्यालय और शिक्षा के हम एक अच्छे जीवन की कल्पना नही कर सकते है। इसलिए हमें विद्यालय के महत्व को जानना बहुत ज़रूरी है।

स्कूलों में अक्सर मेरा विद्यालय पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। अगर आपको भी Mera  School Par Nibandh लिखने के लिए कहा गया है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। मेरा विद्यालय निबंध हिंदी में Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 8 सभी के लिए उपयोगी हैं। मैने यहां पर My School Essay in Hindi में 150, 300 और 600 शब्दों में लिखा है।

मेरा विद्यालय पर निबंध 150 शब्दों में (Essay on My School in Hindi)

स्कूल विद्या का मंदिर होता है, जहां पर हमें विद्या (शिक्षा) मिलती है। विद्यालय में हम शिक्षा के महत्व को समझते है, और शिक्षा की मदद से हम अपनी जिंदगी को एक सही दिशा देते है।

अगर मैं अपने स्कूल की बात करूँ तो मेरे स्कूल का नाम “ महावीर विद्या मंदिर ” है, जो राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। मेरा स्कूल शहर से थोड़ी दूर शांत जगह पर है, जहां हम बस की मदद से जाते है। मेरे स्कूल में लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं, और सभी छात्र अनुशासन में रहते है।

मेरे विद्यालय का भवन काफी सुंदर है, जहां पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर एक बड़ा खेल का मैदान, एक पुस्तकालय, एक विज्ञान की प्रयोगशाल और एक कंप्यूटर लैब है। इसके अलावा एक बहुत बड़ा हॉल भी हैं, जहां हम सभी मिलकर सुबह-सुबह प्रार्थना करते है।

मेरे विद्यालय में अनेक तरह के खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। मेरे स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएँ बहुत अच्छी हैं, जो हमें प्यार से पढ़ाते हैं। मुझे यहां पर बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है, और मैं अपने स्कूल को बहुत प्यार करता हूँ।

मेरा विद्यालय पर निबंध 300 शब्दों में (My School Essay in Hindi)

प्रस्तावना.

विद्यालय हमारी जिंदगी का काफी अहम हिस्सा है। जब बड़े हो जाते है, तब भी स्कूली घटनाएं हमारी जिंदगी की सबसे यादगार घटनाओं में से एक होती है। क्योंकि स्कूल के साथ हमारे बच्चपन की यादे जुड़ी होती है। विद्यालय हमें जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाता है।

विद्यालय की परीभाषा

विद्यालय एक ऐसा स्थान है, जहां पर शिक्षा ग्रहण की जाती है। यहां पर बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। यह एक मंदिर है जहां सभी प्रकार के बच्चे एक ही तरह की ड्रेस पहनकर पढ़ाई करते है।

विद्यालय में बिना भेदभाव के अध्यापक बच्चों को शिक्षा देते है। यहां पर बच्चों को शिक्षा, ज्ञान और कौशल प्राप्त होता है, और अंतत बच्चे का व्यक्तित्व निर्माण होता है।

मेरे विद्यालय का भवन

मेरे स्कूल का नाम “ महावीर विद्या मंदिर ” है, और यह राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थिति है। मेरा विद्यालय भवन तीन मंजिला है, जहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। मेरे स्कूल में कक्षा 10वीं तक पढ़ाई करवाई जाती हैं। मेरे स्कूल में एक बड़ा हॉल और एक बड़ा खेलकूद का मैदान भी है।

मेरे विद्यालय में बड़ी-बड़ी कक्षाएं, एक पुस्तकालय, एक विज्ञान की प्रयोगशाला, और कंप्यूटर लैब भी है। मेरे विद्यालय में प्रेवश करते ही सामने प्रधानाचार्य का ऑफिस है। इसके अलावा विद्यालय के चारों तरफ पेड़-पौधे भी हैं।

मेरा विद्यालय की अध्यापक-अध्यापिकाएँ

मेरे स्कूल में कुल आठ अध्यापक और अध्यापिकाएँ हैं, जो काफी अच्छे से पढ़ाती है। मेरी स्कूल के सभी टीचर्स अनुभवी और विद्वान है। मेरे विद्यालय में सभी तरह के विषय पढ़ाए जाते हैं, जैसे- हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान आदि। और सभी विषय के लिए विशेष अनुभवी अध्यापक मौजुद है।

मेरी स्कूल एक पीटी टिचर और एक योगा टीचर भी है, जो हमारी शेहत का ख्याल रखते है। हमारी स्कूल में समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है, जिसमें सभी अध्यापक अपना योगदान देते है।

विद्यालय में अनुशासन

मेरे विद्यालय में काफी अनुशासन है, और इसके लिए विद्याल में कुछ कठोर नियम भी बनाए गए हैं। सभी विद्यार्थी नियमों की पालना करते है, और स्कूल में अनुशासन बनाए रखते है। विद्यालय में अनुशासन बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना अनुशासन के पढ़ाई नही की जा सकती है।

उपसंहार

मेरा विद्यालय बहुत अच्छा है, जहां मुझे सभी तरह की सुविधाएं मिलती है। मुझे पूरा यकिन है कि मैं यहां पर पढ़कर एक अच्छा इंसान बनूंगा, और अपने पूरे परिवार व स्कूल का नाम रोशन करूंगा। मैं अपने सभी अध्यापकों का धन्यवाद करता हूँ, जो मुझे इतना अच्छे से और प्यार से पढ़ा रहे है।

Essay on My School in Hindi से हम विद्यालय के महत्व को समझ सकते है।

मेरा विद्यालय पर निबंध 600 शब्दों में (Essay on My School in Hindi)

उपसंहार (विद्यालय का परिचय).

 स्कूल एक ऐसा स्थान है जहां पर हम धीरे-धीरे बड़े होते है, और हमारे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। मेरा अधिकतर समय स्कूल में बितता है, जहां मैं अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई भी करता हूँ और मस्ती भी करता हूँ। मेरी स्कूल का नाम “ महावीर विद्या मंदिरा उच्च माध्यमिक विद्यालय ”  है, जहां 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है।

मेरा विद्यालय बहुत अच्छा है, जहां पर सभी अध्यापक अच्छे और अनुभवी है, और सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर पढ़ाई करने योग्य अनुकूल माहौल है। मेरे स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और कौशल पर भी ध्यान दिया जाता है। सच में, मेरा विद्यालय काफी अच्छा है, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूँ।

विद्यालय क्या है, इसके प्रकार

विद्यालय का शाब्दिक अर्थ होता है- विद्या और आलय। इसका मतलब है कि एक ऐसा स्थान जहां पर विद्या मिलती हो। प्राचीन समय में पहले गुरुकुल हुआ करते थे, जहां पर गुरू शिष्यों को अनेक तरह की शिक्षाएं देते थे। हालांकि अब गुरुकुल को विद्यालय और स्कूल बोला जाता है। और इसके साथ ही प्राचीन काल की तुलना में शिक्षा का ढंग भी बदल गया है। विद्यालय मंदिर का रूप होता है, जहां व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

हम बचप्पन से बड़े होने तक अलग-अलग विद्यालयों में पढ़े हैं, जैसे- आंगनवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और फिर उच्च माध्यमिक विद्यालय। इसके बाद महाविद्यालय (कॉलेज) में जाकर पढ़ाई करते है।

इसके अलावा भी विद्यालय के अन्य प्रकार होते हैं, जैसे- सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, आवासीय विद्यालय, धार्मिक विद्यालय, कौशल निर्माण विद्यालय और सैनिक विद्यालय।

मेरे विद्यालय की विशेषताएं

मेरा विद्यालय काफी अच्छा हैं, जहां सभी सुविधाएं दी गयी है। यहां पर कोई भी बच्चा आसानी से पढ़ सकता है। मेरे स्कूल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

  • मेरा विद्यालय शहर से थोड़ा दूर शांत जगह पर है, और चारों तरफ खुला वातावरण है।
  • मेरे स्कूल में सभी विषय के लिए विशेष अनुभवी अध्यापक और अध्यापिकाएं हैं।
  • मेरा स्कूल तीन मंजिला है, और स्कूल के बाहर एक गार्डन भी है।
  • स्कूल में एक प्रार्थन हॉल, एक पुस्तकालय, एक कंप्यूटर लैब, और एक विज्ञान प्रयोगशाला है।
  • विद्यालय में शीतल जल और शुद्ध पानी की व्यवस्था है।
  • विद्यालय में अनेक खेलकूद और सांस्कृतिक प्रोग्राम होते हैं।
  • मेरे स्कूल में पढ़ने के लिए काफी अच्छा वातावरण है।
  • मेरे विद्यालय में काफी अच्छा अनुशासन है।
  • मेरे स्कूल में कक्षा 12 तक पढ़ाई करवाई जाती हैं।

मेरे विद्यालय में विद्यार्थियों का अनुशासन

मेरे विद्यालय में सबसे ज्यादा अनुशासन पर ध्यान दिया जाता है। क्योंकि जब तक अनुशासन नही होगा, तब तक पढ़ाई संभव नही है। अनुशासन की वजह से ही सभी कक्षाएं समय पर लगती है, और बच्चे भी समय पर स्कूल आते है। व्यक्ति के जीवन में अनुसाशन होना बहुत जरूरी है, और यह अनुसाशन स्कूल की मदद से ही आता है।

हमारी स्कूल में अच्छा अनुसाशन होने की वजह से हम समय पर पढ़ते है और समय पर खेलते भी हैं। जिंदगी में अनुशासन का होना बेहद ज़रूरी है।

मेरे विद्यालय की शिक्षण प्रणाली

एक अच्छे विद्यालय में अच्छी शिक्षण प्रणाली होना बहुत ज़रूरी है, और मेरे विद्यालय में है। मेरे स्कूल में एक दिन में दो पारीयां चलती हैं, जिसमें सुबह के समय प्राथमिक कक्षा से 6वीं कक्षा के विद्यार्थी आते है। और फिर 12 बजे के बाद 7वीं कक्षा से 12 कक्षा के विद्यार्थी आते है।

मेरे स्कूल में रेगुलर क्लासेस चलती है, और बीच में रेस्ट भी मिलती है। पढ़ाई के बाद बच्चों को खेलने का समय भी दिया जाता है। इसके अलावा जो भी बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते है, उन्हे विशेष क्लासेस भी दी जाती है।

सभी कक्षाओं में समय-समय पर टेस्ट भी होते हैं, ताकि बच्चों की स्थिति का पता चल सके।

प्रतियोगिताओं का आयोजन

मेरे विद्यालय में हर साल अनेक तरह की प्रतियोगिताएं भी होती है जैसे- चित्र-कला, वाद-विवाद, कविताएँ आदि, ताकि हम पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कौशल भी सीख सके। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है, जिससे हमें काफी कुछ नया सिखने को मिलता है।

विद्यालय के प्रति हमारा कर्तव्य

विद्यालय एक विद्या का मंदिर है, जिसके प्रति हर विद्यार्थी के कुछ कर्तव्य होते हैं। हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम अपने स्कूल में अनुसाशन को बनाए रखे। और अच्छा रिजल्ट प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन करें। हमे अपने शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए, और उन्हे अपनी लाइफ में हमेशा याद रखना चाहिए।

विद्यालय एक बच्चे के जीवन में काफी अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि विद्यालय से बच्चे को शिक्षा, ज्ञान और कौशल मिलता है,और एक अच्छा व्यक्तित्व का निर्माण होता है। यहां पर मुझे पढ़ाई के साथ-साथ और भी कई तरह के अनुभव भी मिल रहे है। मैं अपनी स्कूल को बहुत प्यार करता हूं, और मैं हमेशा अपने विद्यालय पर गर्व महसूस करूंगा।

मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में 10 लाइन (Mera  School Par Nibandh)

  • मेरी स्कूल का नाम “महावीर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय” है जो शहर कुछ दूर स्थित है।
  • मेरा विद्यालय एक शांत जगह पर है, जहां पढ़ाई का माहौल काफी अच्छा है।
  • मेरे विद्यालय में बहुत सारे कमरे, प्रार्थना स्थ, खेलकूद का मैदान, पुस्तकालय और लैब उपलब्ध हैं।
  • मेरे स्कूल में रोज़ाना सुबह 30 मिनट तक प्रार्थना होती है, और फिर भोजन से पूर्व भी छोटी-सी प्रार्थना होती है।
  • मेरे विद्यालय में प्रत्येक विषय को पढ़ाने के लिए अनुभवी और योग्य शिक्षक मौजुद हैं।
  • स्कूल में बच्चों के प्रति प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों का काफी अच्छा व्यवहार है।
  • मेरे स्कूल में अनुशासन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
  • स्कूल के बाहर गार्डन में सभी बच्चे रोज़ाना खेलते है।
  • मेरे विद्यालय में हर साल अनेक तरह के सांस्कृतिक प्रोग्राम और प्रतियोगिताएं होती हैं।
  • मैं अपने स्कूल से काफी प्यार करता हूँ, और मैं अपने स्कूल के लिए गर्व महसूस करता हूं।

इसे भी पढ़े:

Essay on Noise Pollution in Hindi

Global Warming Essay in Hindi

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

मेरा विद्यालय पर निबंध / A New Essay on My School in Hindi

school essay writing in hindi

मेरा विद्यालय पर निबंध / A New Essay on My School in Hindi!

मेरे विद्यालय का नाम राजकीय सहशिख्या माध्यमिक विद्यालय, किर्ति नगर है । यह एक आदर्श विद्‌यालय है । यहाँ शिक्षा खेल-कूद तथा अन्य शिक्षेतर गतिविधियों की उत्तम व्यवस्था है । यहाँ का वातावरण शांत एवं मनोरम है ।

मेरे विद्‌यालय में छठी से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढाई होती है । प्रत्येक कक्षा में दो या तीन सेक्सन (अनुभाग) हैं । विद्‌यालय का भवन दुमंजिला है । इसमें लगभग पचास कमरे हैं । कक्षा के सभी कमरे, फर्नीचर, पंखे आदि से सुसज्जित एवं हवादार हैं । प्रधानाचार्य का कक्ष विशेष रूप से सजा हुआ है । इसके अलावा स्टाफ रूम पुस्तकालय कक्ष, हॉल, कंप्यूटर कक्ष प्रयोगशाला कक्ष आदि भी सभी प्रकार की उत्तम व्यवस्था से युक्त हैं । विद्‌यालय में पेयजल और शौचालय का भी समुचित प्रबंध है ।

मेरे विद्‌यालय में लगभग ढाई हजार विद्‌यार्थी पढ़ते हैं । अध्यापक- अध्यापिकाओं की संख्या पचास है । इनके अतिरिक्त दस अन्य स्टॉफ भी हैं । इनमें तीन क्लर्क एक माली एवं पाँच चपरासी हैं । एक दरबान है जो रात्रिकाल में विद्‌यालय की चौकीदारी करता है ।

शिक्षा के मामले में मेरा विद्‌यालय शहर में अग्रणी स्थान रखता है । प्राय : सभी विद्‌यार्थी अच्छे अंकों से पास होते हैं । शिक्षकगण विद्‌यार्थियों की प्रगति का पूरा लेखा-जोखा रखते हैं । अधिकांश शिक्षक विद्वान, अनुभवी एवं योग्य हैं । हमारी प्रधानाचार्या सुसंस्कृत एवं अनुशासनप्रिय हैं । उनके नेतृत्व में विद्‌यालय दिन-दूनी रात-चौगुनी उन्नति कर रहा है । वे विद्‌यालय के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध दिखाई देती हैं । विद्‌यार्थी प्रधानाचार्या के प्रति बहुत आदरभाव रखते हैं ।

ADVERTISEMENTS:

आजकल तकनीकी शिक्षा का महत्त्व बढ गया है । मेरे विद्‌यालय में तकनीकी शिक्षा के रूप में कंप्यूटर सिखाने पर पूरा जोर दिया जाता है । प्रयोगशाला में विज्ञान के अनुप्रयोगों को बताया जाता है । हमारे विद्‌यालय में खेल-कूद पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है । खेल प्रशिक्षक हमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्‌डी आदि खेलों को खेलने की उचित ट्रेनिंग देते हैं । पिछले वर्ष मेरा विद्‌यालय अंतर्‌विद्‌यालय हॉकी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर रहा था ।

मेरे विद्‌यालय में एक अच्छा पुस्तकालय है । पुस्तकालय से विद्‌यार्थी पाठ्‌य-पुस्तकें पढ़ने के लिए ले जा सकते हैं । यहाँ पाठ्‌य-पुस्तकों के अतिरिक्त कहानियों, कविताओं तथा ज्ञान-विज्ञान से संबंधित पुस्तकों का अच्छा संग्रह है ।

मेरे विद्‌यालय के प्रांगण में अनेक पेड़-पौधे लगे हुए हैं । कतारों में लगे पेड़ों एवं फूल के पौधों से सुंदर प्राकृतिक दृश्य उत्पन्न हो जाता है । माली पेड़-पौधों की नियमित देखभाल करता है । विद्‌यालय में हमें बताया गया है कि पेड-पौधे हमारे लिए कितने महत्त्वपूर्ण हैं । इसलिए हम लोग इनकी पूरी देखभाल करते हैं ।

हमें विद्‌यालय में पढाई और खेल-कूद के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है । छात्र-छात्राऐं बाल दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस, गाँधी जयंती विद्‌यालय का वार्षिकोत्सव जैसे विभिन्न अवसरों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । इससे हमारे अंदर ईमानदारी धैर्य साहस आपसी सहयोग जैसे गुणों का विकास होता है ।

मेरे विद्‌यालय में सब कुछ व्यवस्थित, अनुशासित, सहयोगपूर्ण एवं आमोदपूर्ण है । मुझे अपने विद्‌यालय पर गर्व का अनुभव होता है ।

Related Articles:

  • विद्यालय में खेल– कूद पर अनुच्छेद | Paragraph on School Sports in Hindi
  • विद्यालय में मेरा पहला दिन पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध |Essay on My School
  • मेरे विद्यालय का पुस्तकालय पर निबंध

Self Study Mantra

Self Study Mantra

  • Essay for IBPS PO Mains
  • Essay for State PSC
  • Essay for Banking Exam
  • Important Essays
  • Letter Writing
  • हिन्दी निबंध
  • One Word Substitution
  • Computer Knowledge
  • Important Days
  • जीवन परिचय
  • Government Schemes List

स्कूल पर निबंध (School Par Nibandh) My School Essay in Hindi

स्कूल पर निबंध  .

स्कूल पर निबंध (School Par Nibandh) My School Essay in Hindi

My School Essay in Hindi Topics covered

  • school par nibandh
  • my school essay in hindi
  • my school nibandh
  • my school par essay

You may like these posts

Post a comment.

Aapne school par nibandh Bahut sahi se likha hai. Thank You

Excellent Works.

' height=

  • Download PDF Essay for All Exams

Download PDF Essay for All Exams Most important essays ranging from 250 words to 1000 …

' height=

Popular this Month

Trending Essay Topics | Important Essay Topics for Competitive Exams

Trending Essay Topics | Important Essay Topics for Competitive Exams

20 Most expected essay topics for IBPS PO Mains Exam | Important Essay Topics for IBPS PO Mains Exam | Essay for IBPS PO Mains

20 Most expected essay topics for IBPS PO Mains Exam | Important Essay Topics for IBPS PO Mains Exam | Essay for IBPS PO Mains

My School Essay in English 10 Lines, Essay on My School

My School Essay in English 10 Lines, Essay on My School

My Family Essay in English 10 Lines, Essay on My Family

My Family Essay in English 10 Lines, Essay on My Family

Download PDF Essay for All Exams

20 Most Important Essay Topics for CAPF 2024 | UPSC CAPF Essay Topics 2024

Essay for Bank Exams | Essay Topics for Banking Exams

Essay for Bank Exams | Essay Topics for Banking Exams

20 Most expected essay topics for SBI PO 2024 | Important Essay Topics for SBI PO Mains Exam

20 Most expected essay topics for SBI PO 2024 | Important Essay Topics for SBI PO Mains Exam

Important Days in 2024 | Important National and International Days | Important Days and Dates

Important Days in 2024 | Important National and International Days | Important Days and Dates

Essay on Krishna Janmashtami in 150 words, 250 words and in 500 words

Essay on Krishna Janmashtami in 150 words, 250 words and in 500 words

One word substitution (download here👇👇).

One Word Substitution (Download Here👇👇)

Essay Writing in English

Essay Writing in English

Important Topics

  • Essay in English
  • Essay in Hindi
  • 20 Essays for IBPS PO Descriptive Paper
  • Trending Essay Topics
  • IBPS PO Previous Year Descriptive Paper
  • Important Essays for UPSC
  • Essay Topics for UPSC CAPF AC Exam
  • How To Crack SSC CGL In First Attempt?
  • 100 Most Important One Word Substitution
  • Essay on Artificial Intelligence
  • Latest Jobs | Admit Card | Result
  • Essay on Global Warming
  • पर्यावरण प्रदूषण: नियंत्रण के उपाय
  • Essay on Women Empowerment
  • Daily Homework for Class 1 to 5

Blog Archive

Quick links.

  • Paragraph in English
  • Advertise With Us
  • Career with Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer, Terms and Condition
  • Shipping and Delivery Policy
  • Cancellation and Refund Policy
  • Products and Pricing
  • 10 Lines 13
  • Best Books for SSC CGL 2
  • Biography 6
  • Education System 6
  • English Grammar 1
  • Essay in Hindi 18
  • Essay Topics 32
  • essay writing 154
  • Farmer Welfare Schemes 1
  • Important National and International Days 34
  • Mathematics 5
  • One Word Substitution 2
  • Online Classes 3
  • Paragraph Writing 19
  • Political Science 1
  • Pollution 7
  • Republic Day 1
  • Speech in Hindi 1
  • SSC Exams 5
  • Study Tips 7
  • जीवन परिचय 6

Azadi Ka Amrit Mahotsav Essay in English

Azadi Ka Amrit Mahotsav Essay in English

Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes

Essay on Advantages and Disadvantages of Online Classes

Copyright (c) 2019-24 Self Study Mantra All Rights Reseved

' src=

school essay writing in hindi

Essay Writing in Hindi | Nibandh Lekhan | List of Hindi Essay Topics for Class 9, 10 | Hindi Vyakaran

essay writing in hindi

Nibandh Lekhan – Essay Writing in Hindi for Class 9 and 10 on Current National and International Topics. Essay in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO, and other Government Exams.

Nibandh Lekhan in Hindi | Essay in Hindi for Class 9 and 10 | Essay topics in Hindi

बैसाखी पर निबंध |essay on baisakhi in hindi.

बैसाखी पर निबंध (Essay on Baisakhi  in Hindi). इस लेख में हम बैसाखी का क्या अर्थ है, बैसाखी त्योहार कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I  Essay on Baisakhi in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निबंध |Essay on Artificial intelligence in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निबंध (Essay on Artificial intelligence in Hindi). इस लेख में हम एआई कितने प्रकार के होते हैं, एआई का उपयोग कहां किया जाता है, एआई का नुकसान क्या है के बारे में जानेंगे I Essay on Artificial intelligence in 100, 150, 200, 250, 300 words.

ईसा मसीह पर निबंध |Essay on Jesus Christ in Hindi

ईसा मसीह पर निबंध (Essay on Jesus Christ in Hindi). इस लेख हम ईसा मसीह (Jesus Christ) के बारे में जानेंगे I Essay on Jesus Christ in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

क्रिसमस पर निबंध |Essay on Christmas in Hindi

क्रिसमस पर निबंध (Essay on Christmas in Hindi). इस लेख में क्रिसमस का क्या अर्थ है, क्रिसमस का हमारे जीवन में क्या महत्व है के बारे में जानेंगे I Essay on Christmas in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

मकर संक्रांति पर निबंध |Essay on Makar Sankranti in Hindi

मकर संक्रांति पर निबंध (Essay on Makar Sankranti in Hindi). इस लेख में हम मकर संक्रांति का क्या अर्थ है, मकर संक्रांति त्योहार कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Makar Sankranti in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

बाल दिवस पर निबंध | Essay on Children’s Day in Hindi

बाल दिवस पर निबंध (Essay on Children’s Day in Hindi). इस लेख में हम बाल दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Children’s Day in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

गणेश चतुर्थी पर निबंध | Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi

गणेश चतुर्थी पर निबंध (Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi). इस लेख में हम गणेश चतुर्थी त्योहार क्यों और कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Ganesh Chaturthi in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

पोंगल पर निबंध | Essay on Pongal in Hindi

पोंगल पर निबंध (Essay on Pongal in Hindi). इस लेख में हम पोंगल का क्या अर्थ है, पोंगल, त्योहार कैसे मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Pongal in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

बिहू पर निबंध | Essay on Bihu in Hindi

बिहू पर निबंध (Essay on Bihu in Hindi). इस लेख में हम बिहू का क्या अर्थ है, बिहू कैसे और कब मनाया जाता है के बारे में जानेंगे I Essay on Bihu in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

नरेंद्र मोदी जी पर निबंध | Short Essay on Narendra Modi Ji in Hindi

नरेंद्र मोदी जी पर निबंध Short Essay on Narendra Modi Ji in Hindi. 10 lines on Narendra Modi Ji in Hindi. Short Essay on Narendra Modi Ji (नरेंद्र मोदी जी) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

हिन्दी दिवस पर निबंध | Short Essay on Hindi Diwas in Hindi

हिन्दी दिवस पर निबंध Short Essay on Hindi Diwas in Hindi. 10 lines on Hindi Diwas in Hindi. Short Essay on Hindi Diwas (हिन्दी दिवस) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध | Short Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध Short Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi. 10 lines on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi. Short Essay on Dr. APJ Abdul Kalam (डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

इंडियन प्रीमियर लीग पर निबंध |Essay on Indian Premier League (IPL) in Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग पर निबंध (Essay on Indian Premier League (IPL) in Hindi). इस लेख में हम इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास, इंडियन प्रीमियर लीग के लाभ और हानि, आईपीएल के उल्लिखित विवाद और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में जानेगेI.

दशहरा पर निबंध | Short Essay on Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध Short Essay on Dussehra in Hindi. 10 lines on Ganesh Chaturthi in Hindi. Short Essay on Dussehra (दशहरा) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

गणेश चतुर्थी पर निबंध | Short Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi

गणेश चतुर्थी पर निबंध Short Essay on Ganesh Chaturthi in Hindi. 10 lines on Ganesh Chaturthi in Hindi. Short Essay on Ganesh Chaturthi (गणेश चतुर्थी ) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

दुर्गा पूजा पर निबंध | Short Essay on Durga Puja in Hindi

दुर्गा पूजा पर निबंध Short Essay on Durga Puja in Hindi. 10 lines on Durga Puja in Hindi. Short Essay on Durga Puja (दुर्गा पूजा) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

प्रौद्योगिकी का समाज में प्रभाव पर निबंध |Essay on Impact of Technology on Society in Hindi

प्रौद्योगिकी का समाज में प्रभाव पर निबंध (Essay on Impact of Technology on Society in Hindi). इस लेख में हम प्रौद्योगिकी की परिभाषा, समाज पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव, प्रौद्योगिकी की वजह से सामाजिक व्यवहार और संस्कृति में परिवर्तन के बारे में जानेगेI

सफलता प्राप्त करने में असफलता की भूमिका पर निबंध | Essay on Role of failure in Achieving Success in Hindi

सफलता प्राप्त करने में असफलता की भूमिका पर निबंध (Essay on Role of failure in Achieving Success in Hindi). इस लेख में हम असफलता क्यों जरूरी है, असफलता से उबरने के उपाय, सफलता के तत्व के बारे में जानेगेI

जलवायु परिवर्तन और उसका भारत में असर पर निबंध |Essay on Climate crisis and its impact on India in Hindi

जलवायु परिवर्तन और उसका भारत में असर पर निबंध (Essay on Climate crisis and its impact on India in Hindi). इस लेख में हम जलवायु परिवर्तन के कारण, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में जानेगेI.

G20 पर निबंध | Short Essay on G20 in Hindi

G20 पर निबंध Short Essay on G20 in Hindi. 10 lines on G20 in Hindi. Short Essay on G20 (जी20) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका पर निबंध |Essay on Role of Women in Leadership in Hindi

नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका पर निबंध (Essay on Role of Women in Leadership in Hindi). इस लेख में हम नेतृत्व के प्रकार, एक अच्छे नेता के गुण, भारत ने महिला नेताओ का इतिहास, भारत की श्रेष्ठ महिला नेता, महिला नेताओ की सफलता से सीख के बारे में जानेगेI.

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध | Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi. 10 lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi. Short Essay on Swachh Bharat Abhiyan (स्वच्छ भारत अभियान) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

चीन का उदय और भारत पर प्रभाव पर निबंध |Essay on Rise of China and its impact on India in Hindi

चीन का उदय और भारत पर प्रभाव पर निबंध (Essay on Rise of China and its impact on India in Hindi). इस लेख में हम चीन का इतिहास, भारत-चीन के संबध, भारत और चीन के बीच हिस्सेदारी के क्षेत्र और भारत चीन संबंधों को खराब करने वाले प्रमुख मुद्दे के बारे में जानेगेI.

दिवाली पर निबंध | Essay on Diwali in Hindi

दिवाली पर निबंध Essay on Diwali in Hindi. 10 lines on Diwali in Hindi. Short Essay on Diwali (दिवाली) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में नौकरियों का भविष्य पर निबंध |Essay on Future of work in the age of Artificial Intelligence in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में नौकरियों का भविष्य पर निबंध (Essay on Future of work in the age of Artificial Intelligence in Hindi). इस लेख में हम एआई का इतिहास, कैसे एआई समाज और भविष्य को बदलेगा, कैसे एआई नौकरियों को बदलेगा, एआई का अर्थव्यवस्था पर असर आदि के बारे में जानेगेI.

मेरी माँ पर निबंध | Essay on My Mother in Hindi

मेरी माँ पर निबंध Essay on My Mother in Hindi. 10 lines on My Mother in Hindi. Essay on My Mother (मेरी माँ) in 100, 150, 200, 250, 300 words.

चंद्रयान 3 पर संक्षिप्त निबंध | Short Essay on Chandrayaan-3 in Hindi

चंद्रयान 3 पर संक्षिप्त निबंध Short Essays on Chandrayaan-3 in Hindi. 10 lines on Chandrayaan-3. Essay on Chandrayaan-3 in 100, 150, 200, 300 to 400 words.

जन्माष्टमी पर निबंध | Essay on Janmashtami in Hindi

जन्माष्टमी पर निबंध Essay on Janmashtami in Hindi. 10 lines on Janmashtami. Essay on Janmashtami in 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

जी20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली 2023 पर निबंध |Essay on G20 Delhi Summit 2023 in Hindi

जी20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली 2023 पर निबंध (Essay on G20 Delhi Summit 2023 in Hindi). इस लेख में हम जी20 का इतिहास, जी20 कैसे काम करता है, महत्व, जी20 की चुनौतियां, भारत की G20 अध्यक्षता का महत्व आदि के बारे में जानेगेI

असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध | Essay on Imbalanced Sex Ratio in Hindi

असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध (Essay on Imbalanced Sex Ratio in Hindi). इस लेख में हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य परिवार सर्वेक्षण, महत्व, असंतुलित लिंगानुपात के कारण, वर्तमान स्थिति और इतिहास आदि के बारे में जानेगेI

परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध |Essay on Philanthropy in Hindi

परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध (Essay on Philanthropy in Hindi). इस लेख में हम परोपकार की परिभाषा, इतिहास, लाभ, विश्व दान दिवस का महत्व और इतिहास, दुनिया के महान परोपकारी व्यक्ति तथा भारत के मुख्य एनजीओ के बारे में जानेगेI

चंद्रयान 3 पर निबंध |Essay on Chandrayaan-3 in Hindi

चंद्रयान 3 पर निबंध (Essay on Chandrayaan-3 in Hindi). इस लेख में हम चंद्रयान 3 मिशन, समयरेखा, चंद्रयान 3 मिशन के मुख्य भाग, चंद्रयान 3 और चंद्रयान 2 में भिन्नता, चंद्रयान 3 का बजट आदि के बारे में जानेगेI

मुद्रास्फीति पर निबंध |Essay on Inflation in Hindi

मुद्रास्फीति पर निबंध (Essay on Inflation in Hindi). इस लेख में हम मुद्रास्फीति की परिभाषा, प्रकार, कारण, प्रभाव और इसको नियंत्रित करने के उपायों के बारे में जानेगेI

युवाओं पर निबंध |Essay on Youth in Hindi

युवाओं पर निबंध (Essay on Youth in Hindi). इस लेख में हम युवाओं की विभिन्न क्षेत्रों में भूमिका, भारत में युवाओं से संबंधित समस्याएं, भारत में युवाओं के विकास हेतु सरकारी पहल आदि के बारे में जानेगेI

अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध |Essay on Renewable Energy in Hindi

अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध (Essay on Renewable Energy in Hindi). इस लेख में हम अक्षय ऊर्जा की परिभाषा, प्रकार, महत्व, लाभ, हानि आदि के बारे में जानेगेI

राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध |Essay on Role of Youth in Nation’s Building in Hindi

राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध (Essay on Role of Youth in Nation’s Building in Hindi). इस लेख में हम यूथ इन इंडिया रिपोर्ट-2022, युवा सशक्तिकरण, युवाओं की मुख्य समस्याएं आदि के बारे में जानेगे I

सच्चे धर्म पर निबंध | Essay on True Religion in Hindi

सच्चे धर्म पर निबंध (Essay on True Religion in Hindi). इस लेख में हम सच्चे धर्म की परिभाषा, धर्म की महत्ता, विज्ञान और धर्म का संबंध आदि के बारे में जानेगे I

बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध | Essay on Financial Institutes and their Importance in Hindi

बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध (Essay on Financial Institutes and their Importance in Hindi). इस लेख में हम बैंकिंग संस्था की परिभाषा और प्रकार, बैंकिंग प्रणाली का इतिहास, बैंकिंग संस्थाओं के लाभ आदि के बारे में जानेगे I

नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध |Essay on The Advantages of New Education Policy in Hindi

नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध (Essay on The Advantages of New Education Policy in Hindi). इस लेख में हम नई शिक्षा नीति की जरूरत क्यों पड़ी, नई शिक्षा के तहत किए गए महत्वपूर्ण बदलाव आदि के बारे में जानेगे I

भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध |Essay on Fundamentals of Indian Culture in Hindi

भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध (Essay on Fundamentals of Indian Culture in Hindi). इस लेख में हम भारतीय संस्कृति की प्रमुख आधार और विशेषताएं के बारे में जानेगेI

समय के महत्व पर निबंध |Essay on Value of Time in Hindi

समय के महत्व पर निबंध (Essay on Value of Time in Hindi). इस लेख में हमारे लिए समय क्यों महत्वपूर्ण है? समय के प्रबंधन के लाभ समय में कम करने के लिए टिप्स के बारे में जानेगेI

सड़क सुरक्षा पर निबंध |Essay on Road-Safety in Hindi

सड़क सुरक्षा पर निबंध (Essay on Road-Safety in Hindi). इस लेख में सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रमुख तथ्य, सड़क सुरक्षा के प्रमुख तरीके, भारत में सड़क सुरक्षा के नियम, सड़क सुरक्षा संबंधी समस्याएं के बारे में जानेगेI

सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध |Essay on Importance of Social Justice in Hindi

सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध (Essay on Importance of Social Justice in Hindi). इस लेख में हम सामाजिक न्याय की परिभाषा, इतिहास, सिद्धांत, सामाजिक न्याय की सुरक्षा और उसे कायम रखने के लिए सुझाव के बारे में जानेगेI

छात्र जीवन पर निबंध |Essay on Student Life in Hindi

छात्र जीवन पर निबंध (Essay on Student Life in Hindi). इस लेख में हम स्वयंसेवी कार्यों की परिभाषा, स्वयंसेवी कार्यों को करने का कारण, स्वयंसेवी कार्यों से लाभ इत्यादि के बारे में जानेगेI

स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध |Essay on Volunteering in Hindi

स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध (Essay on Volunteering in Hindi). इस लेख में हम स्वयंसेवी कार्यों की परिभाषा, स्वयंसेवी कार्यों को करने का कारण, स्वयंसेवी कार्यों से लाभ इत्यादि के बारे में जानेगेI

जल संरक्षण पर निबंध |Essay on Water Conservation in Hindi

जल संरक्षण पर निबंध (Essay on Water Conservation in Hindi). इस लेख में हम जल संरक्षण की परिभाषा, आवश्यकता, विधियां, जल संरक्षण नहीं करने के परिणाम, जल संरक्षण हेतु भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं के बारे में जानेगेI

आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध |Essay on Modern Science and Human Life in Hindi

आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध (Essay on Modern Science and Human Life in Hindi). इस लेख में हम दूरस्थ शिक्षा क्या है? आधुनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता, विज्ञान के अत्यधिक प्रयोग से हानि के बारे में जानेगेI

भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है | Perfection of “New Age Woman” in India is a Myth

Hindi Essay on Perfection of “New Age Woman” in India is a Myth (भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है पर निबंध)

दूरस्थ शिक्षा पर निबंध | Essay on Distance Education in Hindi

Essay on Distance Education in Hindi (दूरस्थ शिक्षा पर निबंध). इस लेख में हम दूरस्थ शिक्षा क्या है? दूरस्थ शिक्षा के लाभ, हानि, भविष्य, भारत में दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाले यूनिवर्सिटी के बारे में जानेगे ।

प्रधानमंत्री पर निबंध | Essay on Prime Minister in Hindi

Essay on Prime Minister in Hindi (प्रधानमंत्री पर निबंध). इस लेख में हम प्रधानमंत्री से जुड़े प्रमुख आर्टिकल, योग्यताएं, कार्य, भत्ता, सुरक्षा, अधिकार तथा शक्तियां आदि के बारे में जानेगे I

यदि मैं प्रधानमंत्री होता | If I was the Prime Minister of India Essay in Hindi

Essay on If I was the Prime Minister of India in Hindi (यदि मैं प्रधानमंत्री होता). हम प्रधानमंत्री के अधिकार, कर्तव्य के बारे में जानेंगे I

हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध | Essay on National Symbols in Hindi

Essay on National Symbols in Hindi (हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध). इस लेख में हमारे भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों जैस की राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय खेल इत्यादि के बारे में जानेगे I

नक्सलवाद पर निबंध | Essay on Naxalism in Hindi

Essay on Naxalism in Hindi (नक्सलवाद पर निबंध). इस लेख में नक्सलवाद क्या है, भारत में नक्सलवाद का विकास, प्रभावित राज्य एवं जिले, कारण , नक्सलवाद को खत्म करने हेतु सरकार की योजनाएं और रणनीतियां के बारे में जानेगे I

आतंकवाद पर निबंध | Essay on Terrorism in Hindi

Essay on Terrorism in Hindi (आतंकवाद पर निबंध). इस लेख में आतंकवाद की परिभाषा और प्रकार, भारत में आतंकवाद के कारण, प्रभाव, भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम के बारे में जानेगे I

भारत के पड़ोसी देश पर निबंध | Essay on Neighbour Countries of India in Hindi

Essay on Neighbour Countries of India in Hindi (भारत के पड़ोसी देश पर निबंध). इस लेख में हम भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के बारे में जानेगे I

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध | Essay on Petrol Price Hike in Hindi

Essay on Petrol Price Hike in Hindi (पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध). भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों की वजह, प्रभाव, कीमतों पर नियंत्रण के उपाय के बारे में जानेगे |

किसान आंदोलन पर निबंध | Essay on Farmer Protest in Hindi

Essay on Farmer Protest in Hindi (किसान आंदोलन पर निबंध). किसान आंदोलन के कारण, कृषि सुधार बिल से किसानो को लाभ, सरकार कृषि सुधार कानून क्यों लाई इत्यादि के बारे में जानेगे I

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on Online Education in Hindi

Essay on Online Education in Hindi (ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध). ऑनलाइन शिक्षा से हानि, लाभ, चुनौतियां, भारत सरकार की ऑनलाइन शिक्षा के लिए रणनीतियां और योजनाएं के बारे में जानेगे I

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध | Essay on Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi

Essay on Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi (डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध). डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की व्यक्तिगत जीवन, राजनैतिक जीवन, उपलब्धियां के बारे में जानेगे I

मदर टेरेसा पर निबंध | Essay on Mother Teresa in Hindi

Essay on Mother Teresa in Hindi (मदर टेरेसा पर निबंध). मदर टेरेसा की प्रारंभिक जीवन, पुरस्कार व सम्मान, शिक्षा और उपलब्धियां के बारे में जानेगे |

दुर्गा पूजा पर निबंध | Essay on Durga Puja in Hindi

Essay on Durga Puja in Hindi (दुर्गा पूजा पर निबंध). दुर्गा पूजा की पौराणिक मान्यता, दुर्गा पूजा का महत्त्व के बारे में जानेगे |

बसंत ऋतु पर निबंध | Essay on Basant Ritu (Spring Season) in Hindi

Essay on Basant Ritu (Spring Season) in Hindi (बसंत ऋतु पर निबंध). बसंत ऋतु का महत्त्व, विशेषताएं, साहित्य में बसंत के बारे में जानेगे I

भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध |Essay on Cyber Security in India in Hindi

Essay on Cyber Security in India (भारत में साइबर सुरक्षा) in Hindi साइबर सुरक्षा की परिभाषा, प्रकार, साइबर सुरक्षा की जरूरत, चुनौतियां, कानून और भारत सरकार के उठाए गए कदमो के बारे में जानेगे I

भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध | Essay on Elections in India in Hindi

Essay on Elections in India in Hindi (भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध). भारत में चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न चरण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया का महत्व के बारे में जानेगे |

योग पर निबंध | Essay on Yoga in Hindi

Essay on Yoga in Hindi (योगपर निबंध). योग का अर्थ, योग का इतिहास, उद्देश्य, महत्व, योग से लाभ और विश्व योग दिवस के बारे में जानेगे |

स्टार्टअप इंडिया पर निबंध, Essay on Start-Up India in Hindi

Essay on Start-Up India (स्टार्टअप इंडिया) in Hindi स्टार्टअप इंडिया क्या है? स्टार्टअप इंडिया की विशेषताएं, अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप की भूमिका, चुनौतियां ईत्यादि के बारे में जानेगे |

फिट इंडिया पर निबंध, Essay on Fit India in Hindi

Essay on Fit India (फिट इंडिया) in Hindi. फीट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत , विशेषताएं , फिट इंडिया अभियान की आवश्यकता के बारे में जानेगे |

द्रौपदी मुर्मू पर निबंध | Essay on Draupadi Murmu in Hindi

Essay on Draupadi Murmu in Hindi (द्रौपदी मुर्मू पर निबंध). द्रौपदी मुर्मू की व्यक्तिगत जीवन, राजनैतिक जीवन, उपलब्धियां के बारे में जानेगे |

क्रिकेट पर निबंध, Essay on Cricket in Hindi

Essay on Cricket (क्रिकेट) in Hindi. क्रिकेट का इतिहास, भारत में क्रिकेट का इतिहास, क्रिकेट का विकास ईत्यादि के बारे में जानेगे |

क्रिप्टो करेंसी पर निबंध, Essay on Cryptocurrency in Hindi

Essay on Cryptocurrency (क्रिप्टो करेंसी) in Hindi. क्रिप्टो करेंसी क्या है? भारत में क्रिप्टो करेंसी का इतिहास, क्रिप्टो करेंसी के प्रकार, लाभ, हानि के बारे में जानेगे |

सौर ऊर्जा पर निबंध | Essay on Solar Energy in Hindi

Hindi Essay on Solar Energy (सौर ऊर्जा पर निबंध). सौर ऊर्जा क्या है ? सौर ऊर्जा के लाभ तथा हानि, सौर ऊर्जा के प्रयोग के प्रोत्साहन के लिए भारत सरकार के द्वारा उठाए गए कदम के बारे में जानेगे |

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध, Essay on Population Growth in Hindi

Essay on Population Growth (जनसंख्या वृद्धि) in Hindi. जनसंख्या वृद्धि का अर्थ क्या है? जनसंख्या वृद्धि के कारण, दुष्प्रभाव, जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपाय के बारे में जानेगे |

भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध for UPSC Students

Hindi Essay on Corruption in India (भारत में भ्रष्टाचार) for UPSC Students. भ्रष्टाचार होता क्या है, कारण, उपाय, भारत सरकार की नीतियां के बारे में जानेगे |

शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध, Essay in Hindi on Rising Crimes

Hindi Essay on Rising Crime in Cities (शहरों में बढ़ते अपराध). अपराध क्या है? अपराध के प्रकार, कारण, कानून व्यवस्था, अपराध रोकने के उपाय आदि के बारे में जानेगे |

पर्यावरण पर निबंध Essay on Environment in Hindi

Essay on Environment in Hindi (पर्यावरण पर निबंध). पर्यावरण से तात्पर्य , प्रकार, असंतुलन, संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण आदि के बारे में जानेगे |

भारतीय संविधान पर निबंध, Essay on Constitution of India in Hindi

Essay on Constitution of India in Hindi (भारतीय संविधान पर निबंध). भारतीय संविधान की विशेषता, वर्णित मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व तथा मौलिक कर्तव्य के बारे में जानेगे |

भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध | Essay on Major Festivals of India

Essay on Major Festivals of India in Hindi (भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध). त्योहार कितने प्रकार के होते हैं? भारत का सबसे लोकप्रिय त्यौहार कौन सा है के बारे में जानेगे |

  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध

Hindi Essay on Unemployment Problem in India. भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध), कारण, उपाय, भारत सरकार की नीतियां|

टेलीविजन पर निबंध | Essay on Television in Hindi

Essay on Television in Hindi (टेलीविजन पर निबंध). टेलीविजन का अर्थ. टेलीविजन का इतिहास, भारत में टेलीविजन और टेलीविजन के लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे |

परिश्रम का महत्व पर निबंध | Hard Work Essay in Hindi

Essay on Hardwork in Hindi (परिश्रम का महत्व पर निबंध). परिश्रम के आवश्यक तत्व, परिश्रम और भाग्य में अंतर, परिश्रम और स्मार्ट वर्क में अंतर, परिश्रमी व्यक्ति के गुण के बारे में जानेगे |

गणतंत्र दिवस पर निबंध | Republic Day Essay in Hindi

Essay on Republic Day in Hindi (गणतंत्र दिवस पर निबंध). गणतंत्र क्या हैं, गणतंत्र दिवस की शुरुआत, गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में क्या मनाया जाता है के बारे में जानेगे |

  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध

Essay on Is Science a boon or a curse in Hind विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध| विज्ञान क्या है, इसके बढ़ते कदम, विज्ञान से लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे

टीचर्स डे पर निबंध | Teacher’s Day Essay in Hindi

Essay on Teacher’s Day in Hindi. टीचर्स डे का इतिहास, भारत में टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है, समाज और एक बच्चे के जीवन में गुरु का महत्व के बारे में जानेगे |

वैश्वीकरण पर निबंध | Globalization Essay in Hindi

Essay on Globalization in Hindi (वैश्वीकरण पर निबंध). वैश्वीकरण क्या है, इसकी विशेषतायें, भारत में वैश्वीकरण का प्रभाव,लाभ तथा हानि|

जलवायु परिवर्तन पर निबंध | Climatic Changes Essay in Hindi

Essay on Climatic Changes in Hindi (जलवायु परिवर्तन पर निबंध). जलवायु परिवर्तन, को प्रभावित करने वाले कारक, इसके प्रभाव और निपटने हेतु वैश्विक प्रयास के बारे में जानेगे |

मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध | Monkeypox Virus Essay in Hindi

Essay on Monkeypox Virus in Hindi (मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध). इस लेख में मंकी पॉक्स वायरस क्या हैं, मंकी पॉक्स कैसे फैलता है, लक्षण, उपचार के बारे में जानेगे |

मेक इन इंडिया पर निबंध | Make in India Essay in Hindi

Essay on Make in India in Hindi (मेक इन इंडिया पर निबंध). मेक इन इंडिया योजना का प्रारंभ, मुख्य बिंदु, महत्त्व और लाभ के बारे में जानेगे |

भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध | Communalism in India Essay in Hindi

Essay on Communalism in India in Hindi (भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध). इस लेख में हम सांप्रदायिकता क्या हैं, भारत में सांप्रदायिकता का इतिहास, सांप्रदायिकता के प्रकार, भारत में सांप्रदायिकता का कारणके बारे में जानेगे |

वेस्ट नील वायरस पर निबंध | West Nile Virus Essay in Hindi

Essay on West Nile Virus in Hindi (वेस्ट नील वायरस पर निबंध). इस लेख में वेस्ट नील वायरस क्या हैं, वायरस के प्रकार, वायरस की उत्पत्ति, वायरस के लक्षण, वायरस से बचाव या उपचार के उपाय के बारे में जानेगे |

पीएसयू का निजीकरण पर निबंध, Privatisation of PSUs Essay in Hindi

Essay on Privatisation of PSUs and Its Impact on India in Hindi (पीएसयू का निजीकरण और भारत पर इसका प्रभाव पर निबंध). इस लेख में पीएसयू क्या हैं, भारत में पीएसयू की भूमिका, निजीकरण करने के कारण, निजीकरण से लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे |

भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध | Impact of Increasing Crude Oil Prices on Indian Economy Essay in Hindi

Essay on New Education Policy 2020 in Hindi (भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध). इस लेख में हम क्रूड ऑयल क्या है, क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने के कारण, क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का भारत पर प्रभाव के बारे में जानेगे |

नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध | New Education Policy 2020 Essay in Hindi

Essay on New Education Policy 2020 in Hindi (नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध). इस लेख में हम नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण तथ्य, नई शिक्षा नीति के नकारात्मक तथा सकारात्मक परिणाम के बारे में जानेगे |

आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध | Modern Communication Revolution Essay in Hindi

Essay on Modern Communication Revolution in Hindi (आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध). इस लेख में हम आधुनिक संचार का अर्थ, आधुनिक संचार के प्रकार, आधुनिक संचार क्रांति के लाभ और हानि के बारे में जानेगे |

सोशल मीडिया की लत पर निबंध | Essay on Social Media Addiction in Hindi

Essay on Social Media Addiction in Hindi (सोशल मीडिया की लत पर निबंध). इस लेख में हम सोशल मीडिया का महत्त्व, सोशल मीडिया की लत से समस्या और उसके निवारण के बारे में जानेगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध | Essay on Shri Narendra Modi in Hindi

Essay on Shree Narendra Modi in Hindi (श्री नरेंद्र मोदी पर निबंध). श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत जीवन, राजनैतिक जीवन का प्रारंभ, पुरस्कार और सम्मान के बारे में जानेगे |

महिला सशक्तिकरण (नारी शक्ति) पर निबंध – Essay on Women Empowerment in Hindi

Hindi writing Skills -Women empowerment essay in Hindi, महिला सशक्तिकरण पर निबंध – Get all details on Women empowerment in Hindi, Meaning, Advantages, Laws, and Role of Government for Implementation.

प्रदूषण पर निबंध – Pollution Essay in Hindi

Hindi writing Skills – Pollution Essay in Hindi – प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम प्रदूषण के प्रमुख कारण, प्रभाव, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे.

भूमि प्रदूषण पर निबंध – Soil Pollution Essay in Hindi

Hindi writing Skills – Soil Pollution Essay in Hindi – भूमि प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम भूमि प्रदूषण के प्रमुख कारण, प्रभाव, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।.

वायु प्रदूषण पर निबंध – Vayu Pradushan Essay in Hindi

Hindi writing Skills – Vayu Pradushan Essay in Hindi – वायु प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, वृद्धि के प्रमुख कारण, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।.

Essay on Cow in Hindi – गाय पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Cow in Hindi – गाय पर निबंध. इस लेख में हम गाय के विषय पर – गौपालन का इतिहास, गाय का खान-पान, गाय का उपयोग आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।.

Essay on Forest, Conservation, Deforestation in Hindi – वन/वन संरक्षण पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Forest conservation, save trees, plant trees, deforestation in Hindi – वन/वन संरक्षण पर निबंध: इस लेख में हम वनों के संरक्षण का महत्व और किस प्रकार वन ग्रह पर एक स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है इस बारे में बताने का प्रयास किया है।

Essay on Chandrayaan in Hindi – चंद्रयान पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on global warming in Hindi – भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्‍लोबल वॉर्मिंग पर निबंध: इस लेख में हम भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्‍लोबल वॉर्मिंग के विषय पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को साँझा कर रहे हैं

Essay on global warming in Hindi – भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्‍लोबल वॉर्मिंग पर निबंध

Essay on discipline in hindi – अनुशासन पर निबंध.

Hindi writing Skills – Essay On Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर निबंध. सभी को ज्ञात है कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।.

Essay on Taj Mahal in Hindi – ताजमहल पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Taj Mahal in Hindi – ताजमहल पर निबंध. ‘ताजमहल’ नाम सुनते ही शाहजहाँ और मुमताज की याद आ जाती है। ताजमहल भारत में सबसे लोकप्रिय ऐतिहासिक स्मारक है।

Essay on Child Labour in Hindi – बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on Child Labour in Hindi – बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध. हमारे लिए यह बहुत ही विडंबना का विषय है कि आज की सदी के भारत में भी हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं।

Essay on the Internet in Hindi – इंटरनेट पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay on the Internet in Hindi – इंटरनेट पर निबंध. इस लेख में हम आपको इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

Essay on Raksha Bandhan in Hindi – रक्षाबंधन पर निबंध

Hindi writing Skills – Essay On Raksha Bandhan In Hindi – रक्षाबंधन पर निबंध.रक्षाबंधन बहन-भाई के आपसी प्रेम का प्रतीक और भाई का बहन के प्रति रक्षा का वचन है।”

Essay on My school in Hindi – मेरा विद्यालय पर निबंध

My school Essay in Hindi – This is an essay on My school in Hindi . this article we have talked about the school. How does school and education matter in our lives.

Essay on Corruption in Hindi – भ्रष्टाचार पर निबंध

Corruption Essay in Hindi – This is an essay on Corruption in Hindi . Corruption is not only a curse for our personal life but it is also a hindrance in the development of the nation.

Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध

Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi – This is an essay on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi . Beti Bachao Beti Padhao is an important project launched by Indian Government – Beti Bachao Beti Padhao (BBBP). Aim of Beti Bachao Beti Padhao scheme, Historical significance of the project, what schemes have been launched under BBBP have been included in this article.

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान निबंध

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – In this article, we will talk about a topic that has significance for our society and the country, as well as our personal life. We will discuss Swachh Bharat Abhiyan today. The article is not only important for examinations but also for our health. We hope that this essay will give you all the important information related to Swachh Bharat Abhiyan, which will have a positive effect on your health as well as your health.

Essay on Republic Day in Hindi – गणतंत्र दिवस पर निबंध

In this Essay on Republic Day in Hindi , we will discuss in detail one of the important festivals of India, Republic Day. Republic Day is one of the three important national festivals of India, so everyone should have complete knowledge about this subject. Hope that this article of ours will help you in getting additional information about this subject.

Essay on Independence day in Hindi – स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

Essay on Independence day in Hindi – In this article we will discuss an essay on Independence Day in Hindi in detail. Independence day is one of our three national festivals (Republic Day, Independence Day and Gandhi Jayanti), so we should all be fully aware of Independence Day. With the help of this article on Independence Day, a student can answer any question related to the occasion. This article on Independence Day of India which falls on 15th August has been written in Hindi. The information given by us in this article will be helpful for students to prepare the topic well.

Essay on Diwali in Hindi – दीपावली का त्यौहार

Essay on Diwali – Find here Essay on Diwali in Hindi, Essay on Diwali for kids, Meaning of Deepawali, Diwali History, Preparations for celebrating the festival, Importance of Deepawali, Benefits and disadvantages of Diwali festival, Suggestions to celebrate Diwali differently, Diwali festival in abroad.

Essay on Holi in Hindi – होली के त्यौहार

Essay on Holi – Find here Essay on Holi in Hindi , Essay on Holi for kids, Meaning of Holi, Holi History, Preparations for celebrating the festival, Importance of Holi, Benefits and disadvantages of Holi festival, Suggestions to celebrate Holi differently, Holi festival in abroad.

Essay on Demonetization in Hindi – नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध

Essay on Demonetization in Hindi – In this Hindi essay on demonetization, we have given a detailed discussion on the topic of note bandi. Note-capturing or demonetization – need, aim, how many times has the note-ban or demonetisation been done in India till date are some of the topics covered in this article on note ban. The advantages and disadvantages of demonetisation, the results of vimudrikaran have been explained in detail in Hindi language.

Essay Writing in Hindi निबंध लेखन, Examples, Definition, Tips

Essay Writing ( निबंध लेखन ) – Here are a few tips to write a good essay in Hindi. Students can take the help of these tips to prepare an essay in Hindi language.

Hindi Essays

  • असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध
  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध
  • चंद्रयान 3 पर निबंध
  • मुद्रास्फीति पर निबंध
  • युवाओं  पर निबंध
  • अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध
  • सच्चे धर्म पर निबंध
  • बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध
  • समय के महत्व पर निबंध
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध
  • सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध
  • छात्र जीवन पर निबंध
  • स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध
  • जल संरक्षण पर निबंध
  • आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध
  • भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है
  • दूरस्थ शिक्षा पर निबंध
  • प्रधानमंत्री पर निबंध
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता
  • हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध
  • नक्सलवाद पर निबंध
  • आतंकवाद पर निबंध
  • भारत के पड़ोसी देश पर निबंध
  • पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध
  • किसान आंदोलन पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध
  • डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • बसंत ऋतु पर निबंध
  • भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • स्टार्टअप इंडिया पर निबंध
  • फिट इंडिया पर निबंध
  • द्रौपदी मुर्मू पर निबंध
  • क्रिप्टो करेंसी पर निबंध
  • सौर ऊर्जा पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध
  • शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • भारतीय संविधान पर निबंध
  • भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध
  • टेलीविजन पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध
  • टीचर्स डे पर निबंध
  • वैश्वीकरण पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध
  • वेस्ट नील वायरस पर निबंध
  • पीएसयू का निजीकरण पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध
  • आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध
  • सोशल मीडिया की लत पर निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • मृदा प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध
  • वन/वन संरक्षण पर निबंध
  • हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • चंद्रयान पर निबंध
  • हिंदी में इंटरनेट पर निबंध
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध
  • ताजमहल पर निबंध
  • हिंदी में अनुशासन पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस निबंध हिंदी में
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
  • हिंदी में दिवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध
  • निबंध लेखन, हिंदी में निबंध

Hindi Writing Skills

  • Formal Letter Hindi
  • Informal Letter Hindi
  • ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
  • Vigyapan Lekhan in Hindi
  • Suchna lekhan
  • Anuched Lekhan
  • Anuchchhed lekhan
  • Samvad Lekhan
  • Chitra Varnan
  • Laghu Katha Lekhan
  • Sandesh Lekhan

HINDI GRAMMAR

  • 312 हिंदी मुहावरे अर्थ और उदाहरण वाक्य
  • Verbs Hindi
  • One Word Substitution Hindi
  • Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi
  • Anekarthi Shabd Hindi
  • Homophones Class 10 Hindi
  • Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, 
  • Anunasik, अनुनासिक Examples
  • Arth vichaar in Hindi (अर्थ विचार), 
  • Adverb in Hindi – क्रिया विशेषण हिंदी में, 
  • Adjectives in Hindi विशेषण, Visheshan Examples, Types, Definition
  • Bhasha, Lipiaur Vyakaran – भाषा, लिपिऔरव्याकरण
  • Compound words in Hindi, Samaas Examples, Types and Definition
  • Clauses in Hindi, Upvakya Examples, Types 
  • Case in Hindi, Kaarak Examples, Types and Definition
  • Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples, Types and Definition
  • Gender in Hindi, Ling Examples, Types and Definition
  • Homophones in Hindi युग्म–शब्द Definition, Meaning, Examples
  • Indeclinable words in Hindi, Avyay Examples, Types and Definition
  • Idioms in Hindi, Muhavare Examples, Types and Definition
  • Joining / combining sentences in Hindi, Vaakya Sansleshan Examples, Types and Definition
  • संधि परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण, Sandhi Kise Kehte Hain?
  • Noun in Hindi (संज्ञा की परिभाषा), Definition, Meaning, Types, Examples
  • Vilom shabd in Hindi, Opposite Words Examples, Types and Definition
  • Punctuation marks in Hindi, Viraam Chinh Examples, Types and Definition
  • Proverbs in Hindi, Definition, Format, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • Pronoun in Hindi सर्वनाम, Sarvnaam Examples, Types, Definition
  • Prefixes in Hindi, Upsarg Examples, types and Definition
  • Pad Parichay Examples, Definition
  • Rachna ke aadhar par Vakya Roopantar (रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) – Types , Example
  • Suffixes in Hindi, Pratyay Examples, Types and Definition
  • Singular and Plural in Hindi (वचन) – List, Definition, Types, Example
  • Shabdo ki Ashudhiya (शब्दों की अशुद्धियाँ) Definition, Types and Examples
  • Shabdaur Pad, शब्द और पद Examples, Definition, difference in Shabd and Pad
  • Shabd Vichar, शब्द विचार की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Hindi Vyakaran Shabad Vichar for Class 9 and 10
  • Tenses in Hindi (काल), Hindi Grammar Tense, Definition, Types, Examples
  • Types of sentences in Hindi, VakyaVishleshan Examples, Types and Definition
  • Voice in Hindi, Vachya Examples, Types and Definition
  • Verbs in Hindi, Kirya Examples, types and Definition
  • Varn Vichhed, वर्ण विच्छेद Examples, Definition
  • Varn Vichar, वर्ण विचार परिभाषा, भेद और उदाहरण
  • Vaakya Ashudhhi Shodhan, वाक्य अशुद्धिशोधन Examples, Definition, Types
  • List of Idioms in Hindi, Meaning, Definition, Types, Example

Latest Posts

  • Long walk to Freedom Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • Congratulations Message in Hindi | बधाई संदेश
  • Have you ever seen…? Question Answers Class 9 Maharashtra State Board
  • Have you ever seen…? Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 9 English
  • From the Diary of a Young Girl Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • An Excellent Father Question Answers JKBOSE Class 10 English Tulip Book
  • An Excellent Father Summary, Explanation, Difficult Words | JKBOSE Class 10 English Lesson 2
  • Hindi Diwas Quotes in Hindi | Hindi Diwas Wishes
  • Teacher’s Day Wishes in Hindi
  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
  • Janmashtami Messages in Hindi
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi
  • Good Night Messages in Hindi | शुभ रात्रि संदेश
  • Wedding Wishes in Hindi

Important Days

  • National Space Day Quiz| National Space Day MCQs
  • World Soil Day – Date, History, Significance
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings by Famous people 2024
  • Calendar MCQ Quiz for Various Competitive Exams
  • CUET 2024 MCQ Quiz on Important Dates

Hindi Essay | हिंदी में निबंध for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

Hindi essay for classes 3 to 12 students, benefits of essay writing:.

To be efficient in any language it is crucial to enhance the writing power in that significant language. Essay writhing is the most positive way of developing students’ skills and knowledge upon writing. Students get to know about different topics when they research to write about any important fact. Besides that, essay writing is beneficial to increase the vocabulary power of students as they use various words to express their views and thoughts. From essay writing students will be encouraged to upgrade their other skills. They will be interested to participate in many events of writing which is effective to improve their talents in extra-curricular activities. When students get the correct guidance and suggestions from their school environment they will eventually start to focus on a specific aspect of learning more. So, it is teachers’ responsibility to encourage children for writing essays on their own language for expressing their thoughts. Essay writing in Hindi is equally important for students who have Hindi as a subject in school. If they focus on Hindi learning from the beginning level then they do not have to worry about learning critical chapters in higher studies. Besides that they should focus on enhancing their essay writing skills which will enable them to give better performance in final exam. As a result, they will score well in exam and feel satisfied with their learning outcomes. The most important fact is that, essay writing skill will reduce the fear of writing among students. They will feel more interested to write essay on any given topic at any time after gathering the knowledge about the perfect ways of writing essays.

Essay writing in Hindi:

It is quite natural that students having Hindi as important subject in school must learn Hindi from the basic concepts. We find Hindi as important basically in CBSE and ICSE schools where students have options to choose Hindi or any other regional language. But for schools governed by state boards the entire education mode comes in Hindi medium. So, in both cases students have to focus on learning their Hindi language from the starting level. Essay writing is the significant part of their Hindi curriculum like all other languages. It will be beneficial for themselves if they focus on writing Hindi essays from the beginning level. They should understand each part of Hindi essays including pattern, style, word count to present a compete essay. By understanding each part students will be efficient in writing Hindi essays which will affect their overall score in exam. Some students may find it difficult to write Hindi essays on any topic smoothly. For that we are advising to grasp the basic knowledge of writing pattern and expressing their thoughts in a definite way. It is not possible for students to write Hindi essays from the beginning of their academics. They first need proper guidance and suggestions which they can find in examples of Hindi essays on different topics. Students of state level boards have to write Hindi essays from the primary section whereas CBSE and ICSE students write Hindi essays after primary education. We have provided Hindi essays on significant topics for all classes based on different boards. Students will be definitely benefitted if they follow the writing pattern and style of using language in those essays completely. They can rely on the essays fully as all are prepared according to the board guidelines by expert teachers. We are hopeful that students will take the help of these Hindi essays for enhancing their writing quality and using of language. We have provided the direct links to download all essays in this article. So, students do not need to search here and there for getting list of Hindi essays. They can easily download all the essays from the links in pdf format and read according to their convenience.

Conclusion:

Faqs:      .

500+ विषयों पर हिंदी निबंध

विद्यार्थी जीवन में निबंध लेखन (Hindi Essay Writing) एक अहम हिस्सा है। विद्यार्थी के जीवन में हर बार ऐसे अवसर आते हैं, जहाँ पर निबन्ध लिखने को दिए जाते हैं। निबंध लेखन का कार्य हर तरह की परीक्षा में भी विशेष रूप से पूछा जाता है।

Hindi Essay Writing

यहां पर हमने अलग-अलग विषयों पर क्रमबद्ध हिंदी निबंध (hindi nibandh) लिखे है। यह निबन्ध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होंगे।

यहां पर वर्तमान विषयों पर हिंदी में निबंध (current essay topics in hindi) उपलब्ध किये है।

हिंदी निबंध (Essay Writing in Hindi)

भारत देश से जुड़े निबन्ध

पर्यावरण और पर्यावरण मुद्दों से जुड़े निबंध

महान हस्तियों पर निबन्ध

सामाजिक मुद्दों पर निबन्ध

नैतिक मूल्य पर निबंध

तकनीकी से जुड़े निबंध

शिक्षा से जुड़े निबन्ध.

पशु पक्षियों पर निबंध

त्योहारों पर निबंध

विभिन्न उत्सवों पर निबंध

स्वास्थ्य से जुड़े निबंध

प्रकृति पर निबंध

खेल पर निबंध

महत्त्व वाले निबन्ध

शहरों और राज्यों पर निबन्ध

संरक्षण पर निबन्ध.

नारी शक्ति पर निबंध

रिश्तों पर निबंध

फल और सब्जियों पर निबंध

फूलों, पौधों और पेड़ों पर निबन्ध

प्रदूषण पर निबंध, लोकोक्ति पर निबन्ध.

धरोहर पर निबन्ध

निबंध क्या है.

निबंध एक प्रकार की गद्य रचना होती है, जिसमें किसी विशेष विषय के बारे में विस्तार से वर्णन किया जाता है। निबंध के जरिये निबंध लिखने वाला व्यक्ति या लेखक अपने भावों और विचारों को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करने की कोशिश करता है।

निबंध लिखने वाले व्यक्ति को उस विषय के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी होने के साथ ही उसकी उस भाषा पर अच्छी पकड़ भी होना बहुत जरूरी है। सभी व्यक्तियों की अपनी अलग-अलग अभिव्यक्ति होती है। इस कारण ही हमें एक विषय पर बहुत से तरीकों में लिखे निबंध मिल जायेंगे।

निबंध की परिभाषा को आसान से शब्दों में बताये तो “किसी विशेष विषय पर भावों और विचारों को क्रमबद्ध तरीके से सुगठित, सुंदर और सुबोध भाषा में लिखी रचना को निबंध कहते हैं।”

निबन्ध लिखते समय इन बातों का रखे विशेष ध्यान

  • लिखा गया निबंध बहुत ही आसान शब्दों में लिखा हो, जिससे कि पढ़ने वाले को कोई मुश्किल नहीं हो।
  • निबंध में भाव और विचार की पुनरावृत्ति नहीं करें।
  • निबंध लिखते समय उसे विभिन भागों में बाँट देना चाहिए, जिससे पढ़ने आसानी हो जाये।
  • वर्तनी शुद्ध रखे और विराम चिन्हों को सही से प्रयोग करें।
  • जिस विषय पर निबंध लिखा जा रहा है, उस विषय के बारे में विस्तार से चर्चा लिखे।

इन बातों को ध्यान में रखकर आप एक बहुत ही सुंदर और अच्छा निबंध लिख सकते हैं। जब आप निबंध पूरी तरह से लिख ले तो उसके बाद आप पुनः एक बार पूरे निबंध को जरूर पढ़ लें और त्रुटी की जांच कर लें, जिससे निबंध और भी अच्छा हो जाएगा।

निबंध के अंग

निबन्ध को विशेष रूप से तीन भागों में विभाजित किया गया है:

भूमिका/प्रस्तावना

उपसंहार/निष्कर्ष.

यह निबंध का सबसे पहला भाग होता है। इससे ही निबंध की शुरुआत होती है। इसमें जिस विषय पर निबन्ध लिख रहे हैं उसके बारे में सामान्य और संक्षिप्त जानकारी दी जाती है।

इसे लिखते समय यह विशेष ध्यान रखें कि यह बहुत छोटा होने के साथ ही सारगर्भित भी हो, जिससे पाठक को पढ़ते समय आनंद की अनुभूति हो और उस निबंध को पूरा पढ़े।

यह निबंध का अगला भाग है जिसमें विषय के बारे में विस्तार से चर्चा की जाती है। इस भाग को लिखते समय आपके पास जितनी भी जानकारी उपलब्ध है, उसे क्रमबद्ध करके अलग-अलग अनुच्छेद में प्रस्तुत करना होता है।

इसमें आपका क्रम पूरी तरह से व्यवस्थित होना चाहिए। हर दूसरा अनुच्छेद पहले अनुच्छेद से सम्बंधित होना चाहिए।

यह निबंध का सबसे अंतिम भाग होता है। इस भाग तक पहुँचने से पहले पूरी चर्चा पहले के अनुच्छेदों में कर ली जाती है। यहां पर पूरी चर्चा का सारांश छोटे से रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

हमने यहां पर हिंदी निबंध संग्रह (essay writing in hindi) शेयर किया है। यहां पर सभी महत्वपूर्ण हिंदी के प्रसिद्ध निबंध उपलब्ध किये है। यहां पर हमने लगभग सभी hindi essay topics कवर करने की कोशिश की है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह hindi essay का संग्रह पसंद आएगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

500+ प्रेरणादायक लोगों की जीवनियाँ

सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण

संस्‍कृत निबंध संग्रहण

1000+ हिंदी मुहावरे (अर्थ और वाक्य प्रयोग सहित)

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Select your language, notifications.

  • Install App
  • > #text#::0" href="/latest-hindi-news">मुख्य ख़बरें
  • > #text#::1" href="/national-hindi-news">राष्ट्रीय
  • > #text#::2" href="/international-hindi-news">अंतरराष्ट्रीय
  • > #text#::3" href="/regional-hindi-news">प्रादेशिक
  • > #text#::4" href="/madhya-pradesh">मध्यप्रदेश
  • > #text#::5" href="/chhattisgarh">छत्तीसगढ़
  • > #text#::6" href="/gujarat">गुजरात
  • > #text#::7" href="/maharashtra">महाराष्ट्र
  • > #text#::8" href="/rajasthan">राजस्थान
  • > #text#::9" href="/uttar-pradesh">उत्तर प्रदेश
  • > #text#::10" href="/crime">क्राइम
  • > #text#::11" href="/web-viral">फैक्ट चेक
  • > #text#::12" href="/auto-mobile">ऑटो मोबाइल
  • > #text#::13" href="/business">व्यापार
  • > #text#::14" href="/mobile-news">मोबाइल मेनिया
  • > #text#::0" href="/bollywood-gossip">बॉलीवुड न्यूज़
  • > #text#::1" href="/hot-shot">हॉट शॉट
  • > #text#::2" href="/bollywood-movie-review">मूवी रिव्यू
  • > #text#::3" href="/web-stories/bollywood">वेब स्टोरी
  • > #text#::4" href="/bollywood-movie-preview">आने वाली फिल्म
  • > #text#::5" href="/bollywood-khul-jaa-sim-sim">खुल जा सिम सिम
  • > #text#::6" href="/bollywood-focus">बॉलीवुड फोकस
  • > #text#::7" href="/bollywood-article">आलेख
  • > #text#::8" href="/salman-khan-special">सलमान खान
  • > #text#::9" href="/sunny-leone-special">सनी लियोन
  • > #text#::10" href="/indian-television">टीवी
  • > #text#::11" href="/bollywood-celebrity-interview">मुलाकात
  • > #text#::0" href="/ekadashi-vrat-katha">एकादशी
  • > #text#::1" href="/shri-krishna">श्री कृष्णा
  • > #text#::2" href="/ramayana">रामायण
  • > #text#::3" href="/mahabharat">महाभारत
  • > #text#::4" href="/indian-festivals">व्रत-त्योहार
  • > #text#::5" href="/indian-religion">धर्म-दर्शन
  • > #text#::6" href="/shirdi-sai-baba">शिरडी साईं बाबा
  • > #text#::7" href="https://hindi.webdunia.com/religion/religion/hindu/ramcharitmanas/">श्रीरामचरितमानस
  • > #text#::8" href="/religious-article">आलेख
  • > #text#::0" href="/women">वीमेन कॉर्नर
  • > #text#::1" href="/health-tips">सेहत
  • > #text#::2" href="/yoga">योग
  • > #text#::3" href="/nri">NRI
  • > #text#::4" href="/motivational">मोटिवेशनल
  • > #text#::5" href="/recipe">रेसिपी
  • > #text#::6" href="/kids-world">नन्ही दुनिया
  • > #text#::7" href="/tourism">पर्यटन
  • > #text#::8" href="/romance">रोमांस
  • > #text#::9" href="/literature">साहित्य
  • > #text#::0" href="/astrology-daily-horoscope">दैनिक राशिफल
  • > #text#::1" href="/astrology/ramshalaka/index.htm">रामशलाका
  • > #text#::2" href="/astrology-zodiac-signs">राशियां
  • > #text#::3" href="/birthday-astrology">आज का जन्मदिन
  • > #text#::4" href="/astrology-muhurat">आज का मुहूर्त
  • > #text#::5" href="/lal-kitab">लाल किताब
  • > #text#::6" href="/vastu-fengshui">वास्तु-फेंगशुई
  • > #text#::7" href="/tarot/index.html">टैरो भविष्यवाणी
  • > #text#::8" href="/astrology/choghadia/index.htm">चौघड़िया
  • > #text#::0" href="/sports-update">अन्य खेल
  • > #text#::1" href="/sports-coverage">खेल-संसार
  • > #text#::2" href="/cricket-fixtures">शेड्यूल
  • धर्म संग्रह
  • श्रीरामचरितमानस
  • श्रीराम शलाका
  • > #text#::0" href="/hindi-jokes">चुटकुले
  • Choose your language
  • मुख्य ख़बरें
  • अंतरराष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • मोबाइल मेनिया
  • श्री कृष्णा
  • व्रत-त्योहार
  • बॉलीवुड न्यूज़
  • मूवी रिव्यू
  • खुल जा सिम सिम
  • आने वाली फिल्म
  • बॉलीवुड फोकस

लाइफ स्‍टाइल

  • वीमेन कॉर्नर
  • नन्ही दुनिया
  • दैनिक राशिफल
  • आज का जन्मदिन
  • आज का मुहूर्त
  • वास्तु-फेंगशुई
  • टैरो भविष्यवाणी
  • पत्रिका मिलान
  • रत्न विज्ञान

Teacher's Day 2024: शिक्षक दिवस पर निबंध कैसे लिखें?

Teacher's Day 2024: शिक्षक दिवस पर निबंध कैसे लिखें?

Janmashtami Essay: जन्माष्टमी पर हिंदी में आदर्श निबंध

Janmashtami Essay: जन्माष्टमी पर हिंदी में आदर्श निबंध

Essay On Raksha Bandhan | रक्षाबंधन पर हिन्दी निबंध

Essay On Raksha Bandhan | रक्षाबंधन पर हिन्दी निबंध

Nagpanchami Essay : नागपंचमी पर्व पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

Nagpanchami Essay : नागपंचमी पर्व पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

Friendship Day Essay: फ्रेंडशिप डे पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

Friendship Day Essay: फ्रेंडशिप डे पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

15 August Essay : 15 अगस्त /स्वतंत्रता दिवस पर रोचक हिन्दी निबंध

15 August Essay : 15 अगस्त /स्वतंत्रता दिवस पर रोचक हिन्दी निबंध

Guru purnima nibandh: गुरु पूर्णिमा पर निबंध

Guru purnima nibandh: गुरु पूर्णिमा पर निबंध

विश्‍व जनसंख्या दिवस पर निबंध

विश्‍व जनसंख्या दिवस पर निबंध

Essay Yoga Day 2024: विश्व योग दिवस पर हिन्दी निबंध

Essay Yoga Day 2024: विश्व योग दिवस पर हिन्दी निबंध

Father's Day Essay : फादर्स डे पर रोचक हिन्दी निबंध

Father's Day Essay : फादर्स डे पर रोचक हिन्दी निबंध

Gudi Padwa Essay : गुड़ी पड़वा पर रोचक निबंध हिन्दी में

Gudi Padwa Essay : गुड़ी पड़वा पर रोचक निबंध हिन्दी में

lunar eclipse 2024 : चंद्र ग्रहण पर निबंध

lunar eclipse 2024 : चंद्र ग्रहण पर निबंध

holi essay : रंगों के त्योहार होली पर हिंदी में निबंध

holi essay : रंगों के त्योहार होली पर हिंदी में निबंध

महाशिवरात्रि के त्योहार पर हिन्दी निबंध | Maha Shivratri Essay

महाशिवरात्रि के त्योहार पर हिन्दी निबंध | Maha Shivratri Essay

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध Happy Women's Day

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध Happy Women's Day

चंद्रशेखर आजाद पर रोचक निबंध हिन्दी में : Chandra Shekhar Azad Essay in Hindi

चंद्रशेखर आजाद पर रोचक निबंध हिन्दी में : Chandra Shekhar Azad Essay in Hindi

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर निबंध

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर निबंध

बसंत पंचमी पर निबंध हिंदी में

बसंत पंचमी पर निबंध हिंदी में

Essay on Mahatma Gandhi: शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी पर निबंध

Essay on Mahatma Gandhi: शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी पर निबंध

गणतंत्र दिवस का महत्व निबंध

गणतंत्र दिवस का महत्व निबंध

Essay on Republic Day: 26 जनवरी पर निबंध

Essay on Republic Day: 26 जनवरी पर निबंध

26 जनवरी: राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' पर हिन्दी निबंध

26 जनवरी: राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' पर हिन्दी निबंध

गणतंत्र दिवस पर 100 शब्दों में निबंध

गणतंत्र दिवस पर 100 शब्दों में निबंध

Republic Day Essay: गणतंत्र दिवस पर 200 शब्दों में निबंध

Republic Day Essay: गणतंत्र दिवस पर 200 शब्दों में निबंध

Makar Sankranti Essay : मकर संक्रांति पर रोचक निबंध हिन्दी में

Makar Sankranti Essay : मकर संक्रांति पर रोचक निबंध हिन्दी में

Bhogi Pandigai Festival Essay: भोगी पण्डिगाई पर निबंध

Bhogi Pandigai Festival Essay: भोगी पण्डिगाई पर निबंध

Lohri Special - लोहड़ी पर निबंध in hindi

Lohri Special - लोहड़ी पर निबंध in hindi

Vivekananda Essay: राष्ट्रभक्त स्वामी विवेकानंद पर हिन्दी में निबंध

Vivekananda Essay: राष्ट्रभक्त स्वामी विवेकानंद पर हिन्दी में निबंध

Essay on Atal Bihari Bajpai: अटल बिहारी वाजपेयी पर हिन्दी में आदर्श निबंध

Essay on Atal Bihari Bajpai: अटल बिहारी वाजपेयी पर हिन्दी में आदर्श निबंध

Christmas 2023 : 25 दिसंबर मैरी क्रिसमस पर निबंध

Christmas 2023 : 25 दिसंबर मैरी क्रिसमस पर निबंध

Indira Gandhi essay : इंदिरा गांधी पर हिंदी में निबंध

Indira Gandhi essay : इंदिरा गांधी पर हिंदी में निबंध

Essay On Jhansi Ki Rani : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर हिन्दी में निबंध

Essay On Jhansi Ki Rani : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर हिन्दी में निबंध

भाई दूज पर हिन्दी में निबंध

भाई दूज पर हिन्दी में निबंध

Android app

  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पालिसी

Copyright 2024, Webdunia.com

Nibandh

मेरा विद्यालय पर अनुच्छेद लेखन - Paragraph on School in Hindi - Mera Vidyalaya Paragraph in Hindi

ADVERTISEMENT

मेरा विद्यालय (My School)

विद्यालय का अर्थ होता है जिस स्थान पर ज्ञान का वास हो। मैं भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए सेंचुरी विद्यालय में जाता हूँ। मेरे विद्यालय में सभी जाति, धर्म और वर्ग के बच्चे पढने आते हैं। विद्यालय शासकीय और अशासकीय दोनों प्रकार के होते हैं। हमारा विद्यालय एक मंदिर के समान है जहाँ हम रोज पढने आते है ताकि अपने जीवन में उज्ज्वल भविष्य प्राप्त कर सके। हमारे विद्यालय में सभी को एक समान दर्जा दिया जाता है। हमें प्रतिदिन विद्यालय जाना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहाँ पर हमें प्रतिदिन कुछ-न-कुछ नया सीखने को मिलता है। मेरा विद्यालय तीन मंजिला का है। हमारा विद्यालय हमारे लिए एक मंदिर के समान है। हमारा विद्यालय यूको बैंक से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हमारे विद्यालय को प्रदूषण, शोर, गंदगी और धुएं से दूर सुरक्षित स्थान पर बनाया गया है जिससे बच्चे शांतिपूर्ण वातावरण में मन लगाकर पढ़ सकें। हमारे विद्यालय में बहुत से पेड़ हैं जिनकी छाया में बच्चे लंच के समय एक-साथ बैठकर टिफ़िन खाते हैं। इन पेड़ों को एक पंक्ति में लगाया गया है। छोटे बच्चों के खेलने के लिए झूलों का भी प्रबंध किया गया है। हमारे विद्यालय सभी विद्यार्थियों के पढने के लिए एक पुस्तकालय का भी निर्माण किया गया जिसमें विद्यार्थी निश्चिंत होकर अध्धयन कर सकते हैं। हमारे विद्यालय में एक बहुत बड़ा क्लब हाउस है जहाँ पर कार्यक्रम होते है। हमारे विद्यालय में एक बड़ा-सा मैदान भी है जहाँ रोज हमे खेलने के लिए ले जाया जाता है। हमारा विद्यालय सुबह के समय पर होता है। विद्यालय में सबसे पहले प्रार्थना होती है। प्राथना होने के बाद हम अपने क्लास टीचर को सुभ नमस्कार करते हैं। हमारे विद्यालय में बहुत ही सख्ती से अनुशासन का पालन किया जाता है। बच्चों को घरों से विद्यालय तक पहुँचाने के लिए पीले रंग की बस की सुविधा की गई है। सभी बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए एक समान वर्दी दिया गया है जिसे पहनना अनिवार्य है। हमारे विद्यालय में हमारी जरूरत की सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब, दो विज्ञान लैब, एक पुस्तकालय, खेलने का मैदान, कार्यक्रम के लिए सुंदर क्लब आदि की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हमारे स्कुल में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं। हमारे विद्यालय में प्राचार्य महोदय के लिए एक अलग कक्ष है। अपने कक्ष में बैठे ही प्राचार्य महोदय सारे विद्यालय में चल रही गतिविधियों को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। हमारे विद्यालय में एक बहुत ही विशाल पुस्तकालय है। इसमें नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक की विभिन्न विषयों की पुस्तकें हैं। इस पुस्तकालय में हिंदी के दैनिक समाचार पत्र और कई महत्वपूर्ण मासिक अर्धवार्षिक और वार्षिक पत्रिकाएँ भी आती है। पुस्तकालयाध्यक्ष बहुत ही परिश्रमी और अच्छे व्यक्ति हैं। हमें पुस्तकालय से हमारी जरूरत की प्रत्येक पुस्तक मिल जाती है जिसे घर भी ले जाया जा सकता है। पुस्तकालय से पुस्तक को केवल कुछ निश्चित समय के लिए ही घर पर ले जाने की अनुमति मिलती है। हमारे विद्यालय के अध्यापक बहुत ही परिश्रमी विद्वान् और छात्रों के हित का ध्यान रखने वाले अध्यापक हैं। हमारे विद्यालय के अध्यापक बहुत ही परिश्रम और लगन से सिलेबस के अनुसार पढ़ाते हैं और साथ ही लिखित कार्य का भी अभ्यास कराते हैं। सभी अध्यापक हमारे लिखित कार्य को बहुत ही सावधानीपूर्वक देखते हैं और हमारी अशुद्धियों की ओर हमारा ध्यान दिलाते हैं। इससे हमें शुद्ध भाषा सीखने और उसका शुद्ध प्रयोग करने में सहायता मिलती है। हमारे विद्यालय के अध्यापक बहुत ही दयालु हैं जो हमें अनुशासन का अनुसरण करना सिखाते हैं। हमारे शिक्षक हमेशा हमें खेल क्रियाओं, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता, मौखिक-लिखित परीक्षा, वाद-विवाद, समूह चर्चा, आदि दूसरी क्रियाओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करते हैं। हमारे विद्यालय के अध्यापक हमें विद्यालय में अनुशासन को बनाए रखने और विद्यालय परिसर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं। सचमुच हमारे विद्यालय के शिक्षक बहुत अच्छे है। हमारे विद्यालय में एक बड़ा-सा मैदान है। हमारे विद्यालय में खेल कूदों जैसे गतिविधियों पर बहुत महत्व दिया जाता है। सभी विद्यार्थियों के लिए खेल में भाग लेना अनिवार्य होता है जिस कारन विद्यालय के विद्यार्थी खेल में बहुत रूचि लेते हैं। हमारे विद्यालय के खिलाडी कई खेलों में पुरस्कार भी प्राप्त किये है। हमारे विद्यालय में बहुत सी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं जिससे वह अपने शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि कर सके। विद्यालय एक सार्वजनिक संपत्ति होती हैं। यह हमारी राष्ट्रिय निधि है, इसलिए विद्यार्थी को इसकी रक्षा के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए। विद्यालय सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान का माध्यम नहीं है बल्कि ज्ञान प्राप्ति के हर अवसर वहाँ पर उपलब्ध होते हैं। इसीलिए हमारा विद्यालय हर तरह से प्रेणादायक भूमिका निभाती है। इसीलिए मुझे मेरा विद्यालय बहुत प्रिय है।

Nibandh Category

  • articles in hindi

हिंदी दिवस 2024 पर बड़े और छोटे निबंध स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

हिंदी दिवस पर निबंध: हिंदी, भारत की मातृभाषा है। यह सबसे अधिक बोली जाने वाली और सम्मानित भाषाओं में से एक है। छात्रों को नीचे दिए गए निबंधों को पढ़कर इसके बारे में अधिक जानना चाहिए।   हिंदी दिवस 2024 पर 150 - 200 शब्दों का निबंध हिंदी में पाने के लिए इस लेख को पढ़ें।.

Atul Rawal

Hindi Diwas Par Nibandh: भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और उसका जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्रीय एकता और विविध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है।   इस अवसर पर, स्कूल, छात्रों को हिंदी और इसके महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए स्कूल प्राधिकारी और शिक्षक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। स्कूल छात्रों को अधिक जानकार और खुद को अभिव्यक्त करने में आत्मविश्वासी बनाने के लिए निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं।

यहां आपको हिंदी दिवस पर निबंधों के कुछ उदाहरण मिलेंगे। ये हिंदी दिवस निबंध हिंदी में हैं, जिसका उद्देश्य हिंदी दिवस 2024 के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करना है। हिंदी दिवस निबंध 150-200 शब्दों के हैं। छात्रों के लिए हिंदी दिवस पर निबंध देखें।

  • Hindi Diwas Essay in English
  • Hindi Diwas Speech For Students
  • Hindi Diwas Slogans

हिंदी दिवस पर 10 पंक्तियां (10 Lines on Hindi Diwas)

  • हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है।
  • यह भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी को बढ़ावा देने और मनाने के लिए है।
  • हिंदी भारत की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  • हिंदी भाषा का प्रयोग भारत में व्यापक रूप से किया जाता है।
  • हिंदी दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
  • इन कार्यक्रमों में कविता पाठ, नाटक, गायन आदि शामिल होते हैं।
  • हिंदी दिवस का उद्देश्य लोगों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
  • यह दिन हमें हिंदी भाषा का सम्मान करने और इसका उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।
  • हिंदी दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
  • हिंदी भाषा का प्रयोग भारत के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (Essay on Hindi Diwas in Hindi)

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (150 शब्द).

अधिकांश भारतीयों के लिए हिंदी एक भाषा नहीं बल्कि एक भावना है। 14 सितंबर इसी भावना को मनाने के लिए समर्पित दिन है। भारतीय इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने की याद दिलाता है। इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ब्योहर राजेंद्र सिम्हा की जन्मतिथि है। वह एक प्रमुख हिंदी विद्वान थे और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे।

हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसकी लिपि देवनागरी है। यह भाषा विविध भाषाई और सांस्कृतिक परिदृश्य को एक साथ जोड़ने में एकीकृत भूमिका निभाती है। एक भाषा के रूप में हिंदी संचार के माध्यम के रूप में कार्य करती है जो लोगों और क्षेत्रों को जोड़ती है, राष्ट्रीय पहचान की भावना को बढ़ावा देती है।

हिंदी दिवस 2024 के अवसर पर हमें अपनी भाषा का सम्मान करने और इसके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने की शपथ लेनी चाहिए। हिंदी दिवस का उत्सव भाषाई और सांस्कृतिक बहुलवाद के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (200 शब्द)

हिंदी दिवस पर, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि भारत कई क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों के साथ भाषाई विविधता का देश है। हिंदी दिवस राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में हिंदी को कायम रखते हुए इस विविधता को संरक्षित और सम्मान करने की आवश्यकता की याद दिलाता है। हिंदी दिवस सिर्फ एक भाषा का उत्सव नहीं बल्कि भारत की विविधता में एकता का भी उत्सव है।

14 सितंबर इसी भावना को मनाने के लिए समर्पित दिन है। भारतीय इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने की याद दिलाता है। इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ब्योहर राजेंद्र सिम्हा की जन्मतिथि है। वह एक प्रमुख हिंदी विद्वान थे और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे।

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (250 शब्द)

14 सितंबर इसी भावना को मनाने के लिए समर्पित दिन है। भारतीय इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने की याद दिलाता है। 26 जनवरी, 1950 को हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाया गया था, उसी दिन जब भारतीय संविधान लागू हुआ था। इस निर्णय को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया, जिसने अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी को भारत सरकार की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी, जिसका उपयोग एक संक्रमणकालीन अवधि के लिए किया जाना था।

14 सितंबर वह दिन है जब भारतीय हर साल हिंदी दिवस मनाते हैं। इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ब्योहर राजेंद्र सिम्हा की जन्मतिथि है। वह एक प्रमुख हिंदी विद्वान थे और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे।

हिंदी दिवस मनाने के और भी कई कारण हैं; आइए उन पर चर्चा करें। समय के साथ, आधुनिकीकरण के इस दौर में विकसित होने के साथ-साथ हमारा हिंदी का ज्ञान भी कम होता जा रहा है। इस प्रकार, हिंदी दिवस का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण हिंदी को एक भाषा के रूप में बढ़ावा देना है। दूसरा कारण राष्ट्र में भाषाई इकाइयों को बढ़ावा देना है। हिंदी दिवस का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत और बहुभाषावाद को बढ़ावा देना भी है। इससे हम अपनी राष्ट्रीय पहचान, शिक्षा और साक्षरता की रक्षा कर सकते हैं। दार्शनिकों और महान शिक्षाविदों ने कहा है कि जो राष्ट्र अपनी भाषा का सम्मान और पालन नहीं करता, उसका विनाश आसान होता है। इस प्रकार, हमें अपनी विरासत को जीवित रखना चाहिए और अपनी भावी पीढ़ियों और उनकी जड़ों के ज्ञान को मजबूत करने के लिए इसका पालन करना चाहिए। आइए मिलकर इस हिंदी दिवस को मनाएं। 

हिंदी दिवस पर निबंध हिंदी में (500 शब्द)

हिंदी दिवस, भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी को बढ़ावा देने और मनाने के लिए मनाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हिंदी भाषा के महत्व और योगदान को उजागर करता है।

हिंदी दिवस का पहली बार मनाया जाना 1949 में हुआ था। उस समय, भारत की संविधान सभा ने हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। हिंदी दिवस को मनाने का निर्णय इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए लिया गया था।

हिंदी भाषा भारत की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह देश की विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों को जोड़ने में मदद करती है। हिंदी भाषा का व्यापक रूप से भारत में और दुनिया भर में उपयोग किया जाता है। यह शिक्षा, व्यापार, और सरकारी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में कविता पाठ, नाटक, गायन, और भाषण शामिल होते हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को हिंदी भाषा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

हिंदी दिवस का भारत पर गहरा प्रभाव पड़ा है। यह हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। हिंदी भाषा का उपयोग बढ़ने से देश की एकता और राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करने में मदद मिली है। हिंदी भाषा का व्यापक उपयोग भारत के विकास और प्रगति में भी योगदान देता है।

यदि आपको 500 शब्दों का हिंदी दिवस निबंध दिया गया है, तो शब्द संख्या बढ़ाने के लिए उपरोक्त हिंदी दिवस निबंध में अधिक जानकारी जोड़ें। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए हिंदी दिवस भाषण को देख सकते हैं। अपने निबंध में हिंदी दिवस के नारे जोड़ने से यह और अधिक आकर्षक हो जाएगा।

  • Hindi Day 2024 Slogans, Thoughts and Quotes
  • हिंदी दिवस पर भाषण 2024
  • हिंदी दिवस पर कविताएँ
  • Hindi Diwas Drawing Ideas 2024
  • Hindi Diwas Thoughts, Quotes in Hindi

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी , रिजल्ट , स्कूल , सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

  • हिंदी दिवस पर निबंध में क्या शामिल करना चाहिए? + आप हिंदी का इतिहास, भारतीय संस्कृति में इसका महत्व और हिंदी सीखने और बोलने के फायदों के बारे में लिख सकते हैं। आप हिंदी भाषा से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभवों या कहानियों को भी साझा कर सकते हैं।
  • अपने हिंदी दिवस निबंध को आकर्षक कैसे बनाएं? + अपने विचारों को स्पष्ट करने के लिए उदाहरणों, कहानियों और उद्धरणों का उपयोग करें। अपनी भाषा को सरल और समझने में आसान रखें।
  • UGC NET Re Exam City Intimation Slip 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024 Live
  • यूपी पुलिस एग्जाम एनालिसिस 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024
  • UGC NET उत्तर कुंजी 2024
  • बिहार पुलिस SI प्रोबेशन मेंस एडमिट कार्ड 2024
  • एमपी पैट एडमिट कार्ड 2024
  • बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024
  • Teachers Day Poem in Hindi
  • Teachers Day Speech in Hindi
  • स्कूल की बात

Latest Education News

SSB Odisha TGT Result 2024 OUT at ssbodisha.ac.in: Download PDF for DV Here

IQ Test: Crack This Puzzle in 9 Seconds—Prove Your IQ Is Above 130!

Dr MGR Medical University Result 2024 OUT at tnmgrmu.ac.in; Direct Link to Download UG and PG Marksheet

Anna University Result 2024 OUT at coe1.annauniv.edu; Direct Link to Download UG and PG Marksheet PDF

Jiwaji University Result 2024 OUT at jiwaji.edu; Direct Link to Download UG, PG Marksheet PDF

CUC Result 2024 OUT on cuc.ac.in, Direct Link to Download Raja Shankarshah University UG and PG Marksheet

UP Police Constable Answer Key 2024 OUT at uppbpb.gov.in: Download UPPRPB Question Paper and Submit Objection

CSJMU Result 2024 OUT at csjmu.ac.in; Download Kanpur University UG and PG Marksheet PDF

MJPRU Result 2024 OUT at mjpruiums.in; Download UG and PG Marksheet PDF

RRB NTPC Notification 2024 OUT at rrbapply.gov.in, Online Application for 8113 graduate Posts From 14 September

MUHS Result 2024 OUT at muhs.ac.in; Direct Link to Download Summer UG and PG Marksheet PDF

Personality Test: Your Hair Colour Reveals Your Hidden Personality Traits

Uniraj Result 2024 Released at uniraj.ac.in; Direct Link to Download Rajasthan University UG and PG Marksheet PDF

Brain Teaser IQ Test: How Sharp Are Your Eyes? Spot the Odd Camel in 5 Seconds!

Brain Teaser IQ Test: How Intelligent Are You? Count The Number Of Circles Correctly In 5 Seconds!

Calicut University Result 2024 OUT at results.uoc.ac.in: Direct Link to Download UG, PG Marksheet

Optical Illusion IQ Test: Only 1% Hawk-Eyed Can Spot The Odd One Out Among 6092s in 8 Seconds!

TS ICET 2024 Counselling: Phase 1 Seat Allotment Result Out, Download at tgicet.nic.in

Hindi Diwas 2024 Wishes, Shayari, Quotes: इस हिंदी दिवस पर इन संदेशों के साथ भेजें शुभकामनाएं

Brain Teaser IQ Test: Only the Sharpest Minds Can Spot the Left-Handed Person in 11 Seconds!

Email your Message in हिन्दी...

Type in hindi, type in english, get in hindi.

  • English To Hindi Typing
  • FREE English to Hindi Translation
  • Hindi Alphabet
  • Learn Hindi
  • Hindi Keyboard
  • Languages of India

Special Characters:

Independent vowels:, dependent vowels:, consonants:, additional consonants:, devanagari digit:.

Subscribe our Channel and Watch How to Type in Hindi Online

Word or two about our Hindi tool:

Features you should know:.

For example, typing "Aap Kasai hai?" becomes "आप कैसे हैं?" .
  • Use the backspace key or click on any words to get more choices of words on a dropdown menu.
  • Press (Ctrl + G) together to toggle (switch) between English and Hindi language.
  • Any text you type on the above text area is automatically saved on your computer for a week. This is useful in the event of a crash or sudden shutdown of your computer.
  • Easily copy or download Hindi text on your computer or mobile devices.
  • You can insert special characters (e.g. ।, ॐ, ॥, ॰) and many other Hindi characters by clicking on the help button - which is located just below the bottom right corner of the typing text area.
  • You can also send email in Hindi to your friends and family for FREE.
  • Finally, if you like to support us then please donate or buy us a coffee at ko-fi.com .

Hindi got its name from the Persian word Hind, which means ”land of the Indus River”. It is spoken by more than 528 million people as a first language and around 163 million use it as a second language in India, Bangladesh, Mauritius and other parts of South Asia.

Hindi is written with the Devanagari alphabet , developed from the Brahmi script in the 11th century AD. It contains 36 consonants and 12 vowels . In addition, it has its own representations of numbers that follow the Hindu-Arabic numeral system.

  • 14 Independent Vowels (१३ स्वर):  अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः, ऋ, ॠ
  • 36 Consonants (३६ व्यंजन):  क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह
  • 3 Joint Words (संयुक्त अक्षर):  क्ष, त्र, ज्ञ
  • Full Stop (पूर्ण विराम):  ।
  • Numbers in Hindi (हिंदी में नंबर) :  १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, ०, .

To give you an example, if you type in "Swagatam" it will be converted to "स्वागतम्" .

Additionally, you will get a list of matching words on the dropdown menu when you press backspace or click on the word.

Our Hindi transliteration also supports fuzzy phonetic mapping. This means you just type in the best guess of pronunciation in Latin letters and our tool will convert it into a closely matching Hindi word.

Hindi transliteration is a process of phonetically converting similar-sounding characters and words from English to Hindi. For Example, you can type in " Aap kaise hain? " in Latin to get " आप कैसे हैं? ".

You can use our online Hindi input tool to transliterate unlimited Hindi words for FREE. Our online software is supported on both desktop and mobile devices such as Apple iPhone , Xiaomi Redmi Note , Samsung and more.

Hindi translation is a process of converting word or sentence from one language to Hindi and vice versa. For instance, typing " Hindi is spoken by 366 million people across the world. " in English will be translated into " दुनिया भर में ३६६ मिलियन लोगों द्वारा हिंदी बोली जाती है। ".

Our site uses machine translation powered by Google. You can use our online software to translate English to Hindi , Hindi to English , Hindi to Marathi , Hindi to Malayalam and many other languages for FREE.

Additionally, you can seek help from a professional translator for accurate translation. Use this link to order a professional translation by a human translator.

Hindi Unicode is a set of unique numeric values that is assigned to display Hindi characters , letters, digits and symbols. You can view the complete set of Hindi Unicode Character Code charts by visiting The Unicode Consortium .

Hindi Keyboard Layout with Kurti Dev font mapping.

Fig 1. Hindi Keyboard Layout for Kurti Dev and Delvys Font

Kurti Dev Font Keyboard Layout with Dark Background Theme

Fig 2. The Hindi Keyboard Layout for Devanagari Kurti Dev Font

Currency Unit Indian Rs.
U. S Dollar 1 Dollar ($)
UK Pound 1 Pound (£)
Euro 1 Euro
Saudi Riyal 1 S. Riyal
Bahrain Dinar 1 Dinar
Qatari Riyal 1 Q. Riyal
Welcome swagatam
स्वागतम्
Hello Namaste
नमस्ते
Thank you Dhanyabaad
धन्यवाद
Yes Haan
हाँ
No No
नहीं
Maybe Shaayad
शायद
Excuse me kshama keejiy!
क्षमा कीजिय!
Sorry maaf keejiye
माफ़ कीजिये
I love you main tumase pyaar karata hoon
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
  • फॉन्‍ट बदलें A A
  • Change Language हिंदी | Hindi বাঙালি | Bengali தமிழ் | Tamil
  • डार्क थीम लाइट थीम
  • मराठी बातम्या
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • टीवी पर क्या देखें
  • #ग्रेटर कैलाश में फायरिंग
  • #मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर
  • #ट्रंप बनाम कमला

Hindi Diwas Essay: स्कूल में लिखने के लिए सबसे अच्छा है हिंदी दिवस का यह निबंध, बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए एकबार 

Hindi diwas short essay: बच्चों को विद्यालय के लिए हिंदी दिवस का निबंध लिखना हो या भाषण तैयार करना हो, यहां दिया लेख बच्चों के बेहद काम आएगा. .

Hindi Diwas Essay: स्कूल में लिखने के लिए सबसे अच्छा है हिंदी दिवस का यह निबंध, बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए एकबार 

Hindi Diwas 2024: हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों समेत हिंदी भाषी कामकाजी क्षेत्रों में भी इस दिन को मनाया जाता है. हिंदी दिवस के मौके पर विद्यालयों में खासतौर से बच्चों के बीच तरह-तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं. बच्चों को हिंदी के लेख (Hindi Essay) लिखने के लिए कहा जाता है, कविताएं पढ़ी व सुनाई जाती हैं और हिंदी के महत्व पर बात होती है. ऐसे में यहां पढ़िए हिंदी दिवस का ऐसा निबंध जिसे बच्चे स्कूल में लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हिंदी दिवस का निबंध | Hindi Diwas Essay 

उत्तर भारत की प्रमुख बोली है हिंदी. बच्चा जब बोलना सीखता है तो उसके मुंह से हिंदी के शब्द निकलते हैं. लेकिन, बड़े होते-होते सामाजिक और औपचारिक रूप से इंग्लिश की जरूरत देखते हुए हिंदी से बच्चे दूर जाने लगते हैं. हिंदी के खोते हुए महत्व को बनाए रखने और इसकी जरूरत व हिंदी के विशालकाय इतिहास (History) व साहित्य पर प्रकाश डालने के लिए हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मकसद हिंदी की प्रासंगिकता और महत्व को अखंडित बनाए रखना भी है. 

हिंदी को 14 सितंबर, 1949 में भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था. हिंदी भाषा (Hindi Language) का साहित्य भी भारत की सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डालने वाला साबित हुआ. हिंदी ने कई महान कवि और उपन्यासकार भी दिए हैं जिनमें प्रेमचंद, भारतेंदू हरिश्चंद्र, सूरदास, तुलसीदास और मीराबाई के नाम शामिल हैं. हिंदी सिनेमा का भी एक बड़ा इतिहास रहा है. भारत में कला, साहित्य , संगीत और सिनेमा के क्षेत्र में हिंदीभाषी कलाकारों का बड़ा हाथ रहा है. 

आधुनिक युग में हिंदी की बात करें तो धीरे-धीरे हिंदी के स्तर को कमतर समझने की गलती की जा रही है. व्यक्ति अगर हिंदी बोलता है और उसे अंग्रेजी भाषा नहीं आती है तो उसे अक्सर ही बाकी लोगों की तुलना में कम समझा जाता है. ऐसे में हिंदी का महत्व (Importance) बनाए रखना जरूरी है. इस भाषा में आज भी अनेक गाने हैं, साहित्य है और फिल्म आदि हैं जिन्हें बढ़ावा देना जरूरी है जिससे हिंदी की लोकप्रियता बनी रहे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

  • Notifications

Hindi Diwas Essay: स्कूल में लिखने के लिए सबसे अच्छा है हिंदी दिवस का यह निबंध, बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए एकबार 

school essay writing in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Meet top uk universities from the comfort of your home, here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

school essay writing in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

school essay writing in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

Leverage Edu

  • School Education /

Essay on Onam for Students and Children

school essay writing in hindi

  • Updated on  
  • Sep 14, 2024

Essay on Onam

We all have heard of the Onam festival. It is an important festival celebrated in South India, especially for the people of Kerala. This is a harvest festival which is celebrated in various parts of the country with different names. In Kerala, this festival is celebrated with great enthusiasm for ten days.  Each day of the festival has its own significance. In this section, we will look at some samples of essay on Onam that will help you learn the celebration in depth. It will also help children understand their cultural diversity and richness. So, if you want to know more about the festival, keep reading.

Table of Contents

  • 1 Long Essay on Onam (500 words)
  • 2 Short Essay on Onam (250 words)
  • 3 Facts About Onam

Long Essay on Onam (500 words)

Onam is the festival of Kerala and it is considered as one of the most important festivals in India. This festival is celebrated by Malayalees not just in India but all around the world. The festival highlights Kerala’s vibrant culture, traditions and history. This ten-day festival includes big feasts, folk dances, music, boat races and floral decorations.

Onam festival is deeply roted in Hindu mythology with the story of King Mahabali. The story of onam revolves around the legendar figure of Kerala, King Mahabali. According to Hindu mythology, Mahabali was the king of Kerala, and his rule was marked by peace and equality. However, the gods were worried by his growing popularity and requested Lord Vishnu’s help. Lord Vishnu, in the form of Vamana, went to Mahabali and requested three paves of land. Mahabli agreed and Vamana grew to a large size, covering both the earth and the heavens in two steps. For the third step, Mahabali respectfully surrendered his head, and he was sent to Patalalok. Impressed by Mahabali’s devotion, Lord Vishnu granted him the blessing of visiting his kingdom once a year. This annual visit is celebrated as Onam and symbolizes the spirit of sacrifice and the promise of hope and renewal.

The Onam festival begins in the Malayalam month of Chingam, which usually falls in August or September. This festival lasts for ten days and each day of Onam has its own traditions and significance. The first day of the festival marks the beginning of the festival, with people preparing for the major celebration. The making of a flower rangoli begins today and rises in size each day, symbolising the arrival of King Mahabali. The second day is spent visiting temples, and on the third day, people begin shopping for new clothes and gifts. The fourth day is known as Vishakam, and it marks the beginning of the beautiful Onam Sadhya (feast). The fifth day is known for the Vallamkali, or boat race. On the sixth and seventh day, people start preparing for the festival which is followed by many traditional games and performances. The eighth day is dedicated to creating idols of King Mahabali. The ninth day, also known as Uthradam is considered as the eve of onam and the tenth day is the most important day of the festival, marked by the grand Onam Sandhya. 

The Onam festival is celebrated with prayers, feasts and traditional traditional games. The Vallamkali, commonly known as the Snake Boat Race, is one of the festival’s most stunning events. Another unique feature of Onam is the folk dance Pulikali, in which men dress up as tigers and leopards and dance to traditional music. Kaikottikali or Thiruvathirakali, is a graceful dance done by women in a circle around a lit lamp to express joy and unity. Kummattikali is another dance form in which performers use colourful costumes and wooden masks that represent mythological characters. Onam Sandhya, which is the grand feast followed by this festival is the highlight of this celebration. It includes over 26 dishes on the banana leaves and represents the distinct flavour of the Kerala.

Onam is now celebrated all across the world which helps to preserve Malayalee traditions. This celebration promotes inclusivity and unity across communities. Its mythological roots represent values such as equality, humility and devotion. Onam brings together individuals from every phase of life and it is the true symbol of social harmony.

Also Read: 5 and 10 Lines on Onam Festival in English for Students

Short Essay on Onam (250 words)

Onam is a festival that is celebrated in India’s southern state, Kerala. It is a harvest festival that crosses all religious and social borders. It takes place during the Malayalam month of Chingam, which is generally between August and September. This celebration lasts around ten days and is considered one of India’s most important festivals. Onam celebrations are deeply rooted in Hindu mythology and are associated with King Mahabali. 

According to mythology, Mahabali was a generous king whose popularity scared the gods. Lord Vishnu took the form of Vamana, a dwarf Brahmin, and demanded three paces of land from the king. King Mahabali’s generosity pleased Lord Vishnu, who granted him the boon of visiting his kingdom and people once a year. This annual visit is known as Onam and this festival represents humility and hope for a better future. 

Onam is celebrated with various traditional activities, including Pookalam, the floral rangoli, and Onam Sandhya, a large feast served on banana leaves. These traditions reflect Kerala’s cultural heritage and richness. The highlights of Onam include many cultural performances like as the snake boat races known as Vallamkali, the folk dance Pulikali, in which men dress as tigers, and the graceful Kaikottikali, a group dance performed by women. Onam is a celebration that promotes inclusivity and community harmony. Onam is more than just a harvest festival; it is a celebration of Kerala’s rich cultural traditions and a hope for peace.

Also Read: Why is Onam Celebrated: The Festival of Joy in Kerala

Facts About Onam

Here we have mentioned some of the interesting facts about ONam which will give you a better learning about this festival.

  • Onam celebrates the legendary return of King Mahabali, whose rule was regarded as a golden age.
  • The festival is connected with Lord Vishnu’s Vamana avatar.
  • Onam Snadhya is a grand feast of more than 26 Kerala foods served on banana leaves.
  • The Aranmula Uthrattathi Vallamkali is one of the oldest and most famous snake boat races which held during Onam. 
  • Kerala’s Tourism Department organises Onam Week to celebrate the state’s rich culture and attract visitors.
  • Onam is one of the oldest festivals in Kerala which dates back thousands of years.
  • Archery competitions were originally part of Onam celebrations.
  • The Thrikkakara Temple in Kochi is the centre of Kerala’s Onam celebrations.
  • Onathallu is a traditional martial art performed during Onam, especially in rural Kerala.
  • Various countries, including the Gulf countries, the United States, the United Kingdom and Australia, celebrate Onam with great zeal.

Onam Sandhya, which is te grand feast served on the banana leaves is the main highlight of the onam.

Onam festival is deeply roted in Hindu mythology with the story of King Mahabali. The festival is connected with Lord Vishnu’s Vamana avatar.

Onam takes place during the Malayalam month of Chingam, which is generally between August and September. This celebration lasts around ten days and is considered one of India’s most important festivals. 

Popular Essay Topics




For more information on such interesting topics, visit our essay writing page and follow Leverage Edu.  

' src=

Bhumika Sharma

A writer with a fresh perspective on thoughts, I have an year of experience in writing the blogs on various topics. Here, you will find my blogs for the students and education purpose.

Leave a Reply Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Contact no. *

school essay writing in hindi

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

school essay writing in hindi

Resend OTP in

school essay writing in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

January 2025

September 2025

What is your budget to study abroad?

school essay writing in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Have something on your mind?

school essay writing in hindi

Make your study abroad dream a reality in January 2022 with

school essay writing in hindi

India's Biggest Virtual University Fair

school essay writing in hindi

Essex Direct Admission Day

Why attend .

school essay writing in hindi

Don't Miss Out

  • क्वेश्चन पेपर
  • सामान्य ज्ञान
  • यूपीएससी नोट्स

school essay writing in hindi

  • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options.
  • Click on the “Options ”, it opens up the settings page,
  • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page.
  • Scroll down the page to the “Permission” section .
  • Here click on the “Settings” tab of the Notification option.
  • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification.
  • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.

Hindi Diwas Essay: हिंदी दिवस पर निबंध कैसे लिखें? 100, 250, 500 शब्दों में निबंध प्रारूप

Hindi Diwas 2024 Essay in Hindi: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हिंदी भाषा भारतीयों की पहचान का हिस्सा है। भारत में यूं तो कई भाषाएं और बोलियां बोली जाती है लेकिन जो दर्जा हिंदी को मिला है वो अहम है। भाषाई विविधता के जश्न के रूप में प्रति वर्ष हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश की मातृभाषा हिंदी के महत्व को समझाने और उसे सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

हिंदी दिवस पर निबंध कैसे लिखें?

हिंदी हमारी पहचान है और करोड़ों भारतीयों को इस पर गर्व है। हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा 14 सितंबर 1949 को मिला था। इसलिए इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी बोली जाती है। हमारे विद्यालयों में भी हिंदी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जैसे निबंध लेखन, कविता पाठ, भाषण और अन्य प्रतियोगिताओं का विशेष रूप में आयोजन किया जाता है।

बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व और उसकी सुंदरता को समझाने के लिए यह दिन विशेष होता है। इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। यदि आप भी स्कूल में हिंदी दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो इस लेख से संदर्भ ले सकते हैं।

इस लेख में स्कूली बच्चों की सहायता के लिए 100, 250 और 500 शब्दों में हिंदी दिवस पर निबंध लेखन के कुछ प्रारूप प्रस्तुत किए हैं। इस लेख में तीन अलग-अलग हिंदी दिवस निबंध प्रारूप प्रस्तुत किए जा रहे हैं जो स्कूली छात्रों को हिंदी दिवस के महत्व को समझाने में मदद करेंगे। स्कूली छात्रों के लिए हिंदी दिवस पर निबंध (Hindi Diwas Essay) नीचे दिये गये हैं। ये निबंध हिंदी दिवस के महत्व को सरल और स्पष्ट तरीके से समझाने में मदद करते हैं।

हिंदी दिवस 2024 पर 100, 250, 500 शब्दों में आसान निबंध प्रारूप नीचे दिये गये हैं-

निबंध 1 (100 शब्दों में ): हिंदी दिवस कब मनाया जाता है और क्यों?

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा के महत्व के प्रचार एवं प्रसार के लिए मनाया जाता है। हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसे हमें सम्मान देना चाहिये। भारत के करोड़ों लोग अपनी बोल चाल की भाषा में हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला हुआ है। इसका अर्थ है कि भारत सरकार ने कामकाज की भाषा के रूप में हिंदी को विशेष स्थान दिया है। हमें गर्व होना चाहिये कि हमारी एक समृद्ध और प्राचीन भाषा है, जिसे हम हिंदी कहते हैं। यह हमारे देश की पहचान है।

deepLink articles

निबंध 2 (250 शब्दों में): हिंदी भाषा भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग

प्रति वर्ष 14 सितंबर को हम हिंदी दिवस मनाते हैं। हिंदी दिवस, हिंदी के महत्व को समझाने और उसे प्रचारित करने के लिए समर्पित है। हिंदी को 14 सितंबर 1949 को भारत की राजभाषा का दर्जा मिला। हिंदी देश की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का एक अभिन्न अंग है। हिंदी न केवल भारत में बल्कि नेपाल, मॉरीशस, फिजी और अन्य देशों में भी बोली जाती है।

हिंदी दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है। स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। हमें हिंदी भाषा को गर्व से बोलना चाहिये और इसे और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए बढ़ावा देना चाहिये। हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हमें सभी क्षेत्रों में इसे अपनाना चाहिये और इसके महत्व को समझना चाहिये।

निबंध 3 (500 शब्दों में): हिंदी दिवस और हिंदी भाषा का महत्व

हिंदी दिवस भारत में हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारत की राजभाषा हिंदी के सम्मान और उसके महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। हिंदी भाषा का इतिहास बहुत पुराना है और इसका भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान है। हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है जो देश के अधिकांश हिस्सों में बोली और समझी जाती है।

हिंदी को 14 सितंबर 1949 को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य हिंदी को न केवल सरकारी कार्यों में बल्कि आम जीवन में भी अधिक से अधिक प्रयोग में लाना है। हिंदी दिवस पर कई सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना और उसकी उपयोगिता को बढ़ावा देना है।

deepLink articles

आज के समय में अंग्रेजी भाषा का बढ़ता हुआ प्रभाव देखा जा सकता है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि हिंदी हमारी पहचान है। हमें गर्व होना चाहिये कि हम एक ऐसी समृद्ध भाषा बोलते हैं, जो हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करती है। हिंदी दिवस के उत्सव से हम यह समझने में सहायता मिलती है कि भाषा केवल संवाद का साधन नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान का प्रतीक है।

इसलिए, हमें हिंदी भाषा के महत्व को समझना चाहिये और इसे गर्व से बोलना चाहिये। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हम अपने स्तर पर भी प्रयास कर सकते हैं। हम इसे अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग कर सकते हैं। हिंदी दिवस हमें यह प्रण लेना चाहिये कि हम अपनी हिंदी भाषा का सम्मान करेंगे और इसे आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान देंगे।

More HINDI DIWAS News  

Hindi Diwas 2024: जानिए हिंदी दिवस कब मनाया जाता है और क्यों? हिंदी दिवस थीम, इतिहास एवं महत्त्व क्या है?

SSC CHSL टियर 1 रिजल्ट 2024 हुए जारी, ssc.gov.in से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट PDF

Paris Paralympics 2024: कौन है प्रवीण कुमार ऊंची कुद के एथलीट, जिन्होंने जीता भारत के लिए छठा गोल्ड मेडल

Paris Paralympics 2024: कौन है प्रवीण कुमार ऊंची कुद के एथलीट, जिन्होंने जीता भारत के लिए छठा गोल्ड मेडल

Ganesh Chaturthi 2024: क्या गणेश चतुर्थी पर सरकारी छुट्टी होती है? यहां देखें राज्यानुसार अवकाश की सूची

Ganesh Chaturthi 2024: क्या गणेश चतुर्थी पर सरकारी छुट्टी होती है? यहां देखें राज्यानुसार अवकाश की सूची

  • Don't Block
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Dont send alerts during 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am to 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am

facebookview

IMAGES

  1. my-school-essay-in-hindi

    school essay writing in hindi

  2. How To Write Essay On My School In Hindi

    school essay writing in hindi

  3. Essay On My School In Hindi

    school essay writing in hindi

  4. Essay on my school in hindi || मेरा विद्यालय पर निबंध

    school essay writing in hindi

  5. Essay on My School in Hindi, मेरा विद्यालय पर निबंध

    school essay writing in hindi

  6. मेरा विद्यालय पर 20 लाइन/20 lines Essay on My School in Hindi Writing/मेरा विद्यालय निबंध/My School

    school essay writing in hindi

VIDEO

  1. My School Essay in english

  2. मेरा विद्यालय पर निबंध/10 lines on my school in hindi/essay on my school/mera school par nibandh

  3. Essay on Students Life in Hindi

  4. 10 Lines Hindi & English essay on My School 🏫 Simple easy 10 points on My School |Best 10Lines essay

  5. मेरा विद्यालय पर हिंदी निबंध || 20 lines Essay on my school in hindi

  6. Write easy Hindi essay on My School 🏫 Hindi paragraph on my school

COMMENTS

  1. मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

    मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. विद्यालय अर्थात विद्या का आलय या घर, मतलब वो स्थान जहां विद्या उपार्जन होता हो ...

  2. Essay on My School in Hindi, मेरा विद्यालय पर निबंध

    मेरा विद्यालय पर निबंध - Essay of my school in Hindi is Important for all classes 5th to 12th. Essay on My School in Hindi - इस लेख में हमने विद्यालय के बारे में बताया है। विद्यालय और शिक्षा ...

  3. मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi

    इस लेख में आप मेरा विद्यालय पर निबंध My School Essay in Hindi पढ़ सकते है। जिसे बेहद ही सरल भाषा में लिखा है। मेरे विद्यालय पर निबंध कक्षा 3 से 8 तक परीक्षाओं में विभिन्न ...

  4. Mera School Essay in Hindi: कुछ ऐसे ...

    मेरा स्कूल पर निबंध 200 शब्दों में. Mera School Essay in Hindi 200 शब्दों में नीचे दिया गया है: मेरा स्कूल एक जादुई जगह है जहाँ पढ़ना एक रोमांच जैसा लगता है ...

  5. मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi

    मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi (1000 Words) विद्यालय एक ऐसा स्थान है, जहां लोग बहुत कुछ सीखते हैं और पढ़ते हैं। इसे ज्ञान का मंदिर कहा जाता है। अपने विद्यालय ...

  6. My school essay in hindi: मेरा विद्यालय/पाठशाला पर निबंध, हिंदी में

    मेरी पाठशाला पर निबंध, my school essay in hindi (400 शब्द) मेरा स्कूल बहुत भव्य है, जिसमें तीन मंजिला प्रभावशाली ढंग से संरचित इमारत और शहर के केंद्र ...

  7. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi)

    हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) - छात्र जीवन में विभिन्न विषयों पर हिंदी निबंध (essay in hindi) लिखने की आवश्यकता होती है। हिंदी निबंध लेखन (essay writing in hindi) के कई फायदे हैं। हिंदी ...

  8. मेरा स्कूल पर निबंध

    मेरा स्कूल पर निबंध - My school essay in Hindi (1000 Words) मेरा स्कूल पर निबंध (My school essay in Hindi): जीवन में हमारा दूसरा घर स्कूल होता है. स्कूल में ही हम सब जीवन के ...

  9. Essay on My School in Hindi

    मेरा विद्यालय पर निबंध 150 शब्दों में (Essay on My School in Hindi) स्कूल विद्या का मंदिर होता है, जहां पर हमें विद्या (शिक्षा) मिलती है। विद्यालय में हम ...

  10. मेरा विद्यालय पर निबंध

    स्वागत है आपका इस ब्लोग में, यहा पर आपको English Grammar, Hindi Grammar, Biography, Study, Notes, Meaning, आदि से सम्बंधित आर्टिकल पढ़ने को मिलते है।

  11. मेरा विद्यालय पर निबंध / A New Essay on My School in Hindi

    मेरा विद्यालय पर निबंध / A New Essay on My School in Hindi! मेरे विद्यालय का नाम राजकीय सहशिख्या माध्यमिक विद्यालय, किर्ति नगर है । यह एक आदर्श विद्‌यालय है । यहाँ शिक्षा ...

  12. मेरा विद्यालय पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  13. विद्यालय पर निबंध

    विद्यालय पर निबंध हिंदी में - विद्यालय का निबंध - विद्यालय का महत्व पर निबंध - स्कूल पर निबंध - पाठशाला पर निबंध - शिक्षालय पर निबंध - Vidyalaya in hindi - Vidyalay per nibandh - School ...

  14. My School Essay in Hindi

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  15. स्कूल पर निबंध (School Par Nibandh) My School Essay in Hindi

    स्कूल पर निबंध. My School Essay in Hindi. स्कूल एक ऐसा स्थान है जहाँ अध्ययन एवं अध्यापन के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। ऐसा ही एक स्कूल है जवाहर ...

  16. निबंध लेखन Hindi Essay Writing on current topics for class 9, 10

    Essay Writing (निबंध लेखन) - Here are a few tips to write a good essay in Hindi. Students can take the help of these tips to prepare an essay in Hindi language. Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 on current topics of national and international importance. Hindi Essays for Competitive Exams.

  17. Hindi Essay

    Hindi Essay for Classes 3 to 12 Students. Hindi is the mostly spoken language by people in the whole country. People from all regions of India know Hindi more or less which increases the ways of inter-relation in different culture. People can go to any part of the country depending on their needs of study or job without any second thought for ...

  18. 500+ विषयों पर हिंदी निबंध 2024

    500+ विषयों पर हिंदी निबंध. 20/07/2024Rahul Singh Tanwar. विद्यार्थी जीवन में निबंध लेखन (Hindi Essay Writing) एक अहम हिस्सा है। विद्यार्थी के जीवन में हर बार ऐसे अवसर ...

  19. Short and Long Essay on Hindi Diwas

    Short Essay on Hindi Diwas (250 words) Hindi Diwas is celebrated on September 14th to remember the day it was adopted as India's official language. Hindi which is written in the Devanagari script, was recognised as the official language of India in 1949 due to its widespread use all over India.

  20. निबंध

    हिन्दी निबंध गद्य लेखन की एक विधा है, यहाँ आप सभी आयु वर्ग के निबंध पढ़ सकते है साथ ही निबंध लेखन भी सिख सकते है! Free Hindi Nibandh on variety of category for school going kids.

  21. Paragraph on School in Hindi

    मेरा स्कूल पर अनुच्छेद लेखन - Paragraph on My School in Hindi - My School Paragraph in Hindi: प्रदूषण पर अनुच्छेद लेखन - Paragraph on Pollution in Hindi - Pollution in India Paragraph in Hindi Language

  22. हिंदी दिवस 2024 पर निबंध छात्रों और बच्चों के लिए (Long and Short Essay

    Hindi Diwas Par Nibandh: भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन ...

  23. Type in Hindi

    Our FREE online Hindi typing software uses Google's transliteration typing service. It provides fast and accurate typing, making it easy to type the Hindi language anywhere on the web.. After you type a word in English and hit the space bar key, the word will be transliterated into Hindi.You can also hit the backspace key or click on the selected word to get more options from the dropdown menu.

  24. हिंदी दिवस का निबंध

    Hindi Diwas Short Essay: बच्चों को विद्यालय के लिए हिंदी दिवस का निबंध लिखना हो या भाषण तैयार करना हो, यहां दिया लेख बच्चों के बेहद काम आएगा.

  25. Essay on Onam: Long and Short

    Learn more about how to write essay on important festivals in India in detail. Read this article on Essay on Onam. Learn more about how to write essay on important festivals in India in detail. ... Mata Jai Kaur Public School Admission 2023-24 Team Leverage Edu; Jul 28, 2023; 5 Best Ideas for Republic Day Craft Activities for Kindergarten ...

  26. Hindi Diwas Essay: हिंदी दिवस पर निबंध कैसे लिखें? 100, 250, 500 शब्दों

    Explore easy essay ideas on Hindi Diwas for school kids. Find essays on Hindi Diwas in 100, 250, and 500 words, available in Hindi for students to understand its significance and celebration. Story first published: Wednesday, September 11, 2024, 21:42 [IST]